उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी, अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट

आज केरल और माहे के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
आज और कल पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और चमोली जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने का भी पूर्वानुमान है।
आज और कल पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और चमोली जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने का भी पूर्वानुमान है।
Published on

नवंबर का पहला हफ्ता जारी है लेकिन देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं गंगा के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। बिहार को छोड़ दिया जाए तो शेष बचे गंगा के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

वहीं देश की राजधानी और एनसीआर में मौसमी बदलाव देखें तो यहां अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज, दिन के समय आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय चार से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। सुबह के समय धुंध व कोहरा छाए रहने के भी आसार जताए गए हैं। दोपहर के समय हवा की गति में बढ़ोतरी होगी और यह 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी, जिससे धुंध व प्रदूषण में थोड़ा कमी आ सकती है। शाम और रात के समय हवाओं की रफ्तार कम होने के चलते धुंध व कोहरे के छाए रहने के आसार बढ़ जाएंगे।

भले ही तापमान अधिक हो पर सर्दी का मौसम आते ही देश के कई हिस्से धुंध व कोहरे की चादर में लिपटना शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट के हवाले से कहा है कि आज, यानी पांच नवंबर को सुबह के समय पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। पिथौरागढ़ से लेकर केदारनाथ तक में बारिश तथा ऊंची चोटियों में बर्फबारी की वजह से सर्दी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 26 मिमी, सौंग में 13 मिमी, नैनबाग में 12 मिमी, कनालीछीना में छह मिमी, झूलाघाट में पांच मिमी, डीडीहाट और केदारनाथ में 2.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और चमोली जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने का भी पूर्वानुमान है

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। वहीं चक्रवाती प्रसार के निचले स्तरों में दक्षिण तमिलनाडु तक हवाओं के ट्रफ जारी है।

उपरोक्त मौसमी गतिविधियों के चलते आज, पांच नवंबर को केरल और माहे के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

पांच और छह नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, यहां सात सेमी (70 मिमी) या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।

मौसम विभाग ने कहा है कि आज, यानी पांच नवंबर को पूर्वोत्तर भारत के असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की आशंका है

कहां हुआ तापमान में भारी उतार चढ़ाव?

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान संबंधी मौसम विभाग का अपडेट देखें तो कल, देश भर में गुजरात के राजकोट में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में दिल्ली के रिज में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, चार नवंबर को केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई इलाकों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, चार नवंबर को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 10 सेमी, केरल और माहे के कोट्टायम में 8 सेमी, तिरुवनंतपुरम में 5 सेमी, पेरुमकदाविला (तिरुवनंतपुरम) में 5 सेमी, उडुंबन नूर (इडुक्की) में 4 सेमी, कुन्नामथानम (पठानमथिट्टा) में 4 सेमी, अरलम (कन्नूर) में 4 सेमी, मेघालय के बारापानी में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in