संसद में आज: अगले पांच साल में अफ्रीकी देशों से आएंगे 14 चीते, सरकार ने दी जानकारी

संसद में सरकार ने दावा किया कि स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति खर्च में लगातार वृद्धि हो रही है
संसद में आज: अगले पांच साल में अफ्रीकी देशों से आएंगे 14 चीते, सरकार ने दी जानकारी
Published on

ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने राज्यसभा में बताया कि सोलर पार्क योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लिए 3805 मेगावाट की कुल क्षमता के 7 सोलर पार्कों को मंजूरी दी गई है। सिंह ने यह भी कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में कोई भी सोलर पार्क पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। वह राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। 

रूफटॉप सोलर टारगेट

उन्होंने यह भी बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) वर्ष 2022 तक केंद्रीय वित्तीय सहायता के माध्यम से रूफटॉप सोलर प्रोग्राम फेज II के तहत आवासीय क्षेत्र में कुल 4000 मेगावाट (मेगावाट) क्षमता वाले रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य को लागू कर रहा है। इसके कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश कार्यक्रम 20.08.2019 को जारी किए गए थे और उसके बाद राज्यों को क्षमता आवंटित की गई थी। राज्यों से प्राप्त मांग के आधार पर 4000 मेगावाट की इस लक्ष्य क्षमता के मुकाबले, राज्यों की कार्यान्वयन एजेंसियों को लगभग 3160 मेगावाट क्षमता आवंटित की गई है, जिसमें से 1176 मेगावाट क्षमता 31.12.2021 को स्थापित की गई है। 

महाराष्ट्र में सौर बैटरी के माध्यम से गांवों का विद्युतीकरण

सिंह ने बताया कि प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत, 191 गांवों में कुल 30,538 ऑफ-ग्रिड सोलर होम लाइट सिस्टम स्थापित किए गए हैं। राज्य द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परभणी जिले में कोई भी सौर होम लाइट सिस्टम स्थापित नहीं किया गया है। इन परियोजनाओं के लिए 117.57 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। योजना के वित्त पोषण पैटर्न के अनुसार, राज्य ने इन परियोजना लागतों का 40 फीसदी राज्य द्वारा  राज्य निधि से वहन किया गया है।

स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति व्यय में वृद्धि

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमानों के अनुसार, पिछले चार वर्षों में स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा किया गया नवीनतम उपलब्ध प्रति व्यक्ति व्यय निम्नानुसार है:

2014-15: रु. 1108

2015-16: रु. 1261

2016-17: रु. 1418

2017-18: रु. 1753

पवार ने कहा कि स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रति व्यक्ति खर्च का रुझान बढ़ रहा है।

जन्म दर और जनसंख्या में गिरावट

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने एक अन्य जवाब में बताया कि भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्रकाशित नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) के अनुसार, 2019 में देश में जन्म दर (प्रति एक हजार जनसंख्या पर जीवित जन्मों की संख्या) 19.7 है जो कि वर्ष 2003 में 24.8 थी। 

 वर्ष 2019-21 के दौरान इस मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस -5) के पांचवें दौर के अनुसार, कुल प्रजनन दर (एक महिला के बच्चे पैदा करने के वर्षों के अंत तक बच्चों की औसत संख्या यदि वह वर्तमान आयु-विशिष्ट प्रजनन दर पर बच्चों को जन्म देती है) वर्ष 2005-06 (एनएफएचएस -3) में प्रति महिला 2.7 बच्चों से घटकर 2.0 बच्चे प्रति महिला हो गई है। 

भारत में शिशु और मातृ मृत्यु दर की स्थिति

भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) के नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) बुलेटिन के अनुसार, शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) 2015 में 37 प्रति 1000 जीवित जन्मों से घटकर 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर 30 हो गई है, यह आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया।

पवार ने कहा कि भारत के महापंजीयक (आरजीआई) की नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) 2015-16 में 8.1 से घटकर 2016-18 में 7.3 हो गई है।

बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के अनुसार, 2021-22 के लिए 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों की अनुमानित जनसंख्या 7.4 करोड़ है। देश भर में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। 

लोकसभा (सत्र 07 फरवरी, 2022)

वायु प्रदूषण के लिए कोष

7 फरवरी 2022 को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्रीय बजट के तहत वित्त वर्ष 2019-20 में 30 करोड़ रुपये, 2020-21 में 5 करोड़ रुपये और 2021-22 में 53.49 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया।  

उत्तर प्रदेश में उद्योगों द्वारा विषैले कचरे को छोड़ा जाना

चौबे ने बताया कि हापुड़ जिले में 25 सकल प्रदूषणकारी उद्योग (जीपीआई) स्थित हैं, जिनमें कपड़ा इकाइयां, कैप्टिव डिस्टिलरी इकाइयों वाली चीनी मिलें, खाद्य और पेय पदार्थ इकाइयां, बूचड़खाने, पाइप निर्माण इकाई और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) शामिल हैं।

औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए, कई पहल की जाती रही हैं जिनमें अन्य बातों के साथ-साथ तीसरे पक्ष के तकनीकी संस्थानों के माध्यम से जीपीआई का वार्षिक निरीक्षण करना, भौतिक सत्यापन के लिए जिला मजिस्ट्रेटों की भागीदारी, पालन न करने वाली इकाइयों को बंद करना और बिजली काटना, विशेषज्ञ संस्थानों की नियुक्ति शामिल है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर और पुणे की वसंतदादा तकनीकी संस्थान, की द्वारा मूल्यांकन, अपशिष्ट उपचार संयंत्रों के प्रदर्शन मूल्यांकन, चीनी / आसवनी मिलों की शून्य तरल छोड़ने की प्रणाली की निगरानी आदि की जाती है।

विदेशों से चीतों का आयात

पर्यावरण एवं वन मंत्री ने यह भी बताया कि भारत सरकार चीता लाने के लिए अफ्रीकी देशों के साथ परामर्श बैठक आयोजित करने की प्रक्रिया में है। कार्य योजना के अनुसार पांच साल की अवधि में दक्षिण अफ्रीका/नामीबिया/अन्य अफ्रीकी देशों से कुल 12 से 14 चीतों को लाने का इरादा है

इस तरह की शुरुआत की गई चीतों को जंगलों में छोड़ने से पहले सैटेलाइट / जीएसएम-जीपीएस-वीएचएफ रेडियो-कॉलर लगाया जाएगा ताकि दूर से उनकी निगरानी की जा सके। 

चौबे ने कहा कि 1952 में चीता को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था, वर्तमान में भारत में किसी भी राष्ट्रीय उद्यान या वन्यजीव अभयारण्य में कोई चीता नहीं है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in