
ऑरेंज अलर्ट जारी: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश व ओलावृष्टि।
पहाड़ी इलाकों में खतरा: हिमाचल, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में अचानक बाढ़ का खतरा।
बिजली गिरने व तेज हवाओं के आसार: पूर्वी और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 30 से 50 किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का आसार।
तापमान में उतार-चढ़ाव: नेल्लोर में अधिकतम 38.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि ऊना में न्यूनतम 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज।
देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी का दौर जारी है। मौसम विभाग के द्वारा आज सुबह, छह अक्टूबर, 2025 को जारी ताजा अपडेट में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अंदेशा जताया है।
मानसून की वापसी की रेखा लगातार वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। अगले चार से पांच दिनों में मानसून के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से वापस लौटने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय है। इसका असर आज, छह अक्टूबर, 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम पर दिखाई देगा।
इसके अलावा पूर्वोत्तर बिहार, दक्षिण तमिलनाडु तट और बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी अलग-अलग ऊंचाई पर चक्रवातीय प्रसार सक्रिय हैं, जो पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश ला सकते हैं।
भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज, छह अक्टूबर, 2025 को पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख तथा उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर के इन राज्यों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल। बारिश के साथ-साथ इन राज्यों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अंदेशा जताया गया है।
उत्तर भारत के अलावा आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा तमिलनाडु,पुडुचेरी में भी बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन सभी राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक पानी बरस सकता है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं के आसार
वहीं आज बरसात के साथ-साथ बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर खड़े न होने की सलाह दी है।
कहां है अचानक बाढ़ का खतरा?
अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा, तथा जम्मू और कश्मीर, लद्दाख के अनंतनाग, डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, रियासी, सांबा, उधमपुर, मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आने का खतरा जताया गया है।
कुल मिलाकर, उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं होने की आशंका है। वहीं, देश के पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सुझाव देते हुए कहा है कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर गौर करें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, पांच अक्टूबर, 2025 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में हिमाचल प्रदेश के ऊना में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, पांच अक्टूबर, 2025 को अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों और छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों, ओडिशा, असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख, कोंकण और गोवा, बिहार, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई।
वहीं कल, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप कई इलाकों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।
कल कहां कितने बरसे बादल?
कल, पांच अक्टूबर, 2025 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के मालदा में 17 सेमी, कूचबिहार में 7 सेमी, असम और मेघालय के अगोमनी में 14 सेमी, विलियमनगर में 9 सेमी, बीएन_कॉलेज और अम्पाती प्रत्येक जगह 8 सेमी, धुबरी और रेसुबेलपारा प्रत्येक जगह 7 सेमी, गोसाईगांव_एएमएफयू में 6 सेमी, धुबरी में 7 सेमी, बारापानी और गोलपारा प्रत्येक जगह 3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं कल, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के धनियाखली में 9 सेमी, दीघा में 6 सेमी, कोंताई में 5 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के बैतूल में 5 सेमी, श्योपुर में 3 सेमी, छत्तीसगढ़ के रायपुर-माणा में 4 सेमी, पूर्वी मध्य प्रदेश के सिवनी में 4 सेमी, ओडिशा के बारीपदा और सोनपुर प्रत्येक जगह 3 सेमी, विदर्भ के चंद्रपुर में 3 सेमी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के करूर परमाथी और वालपराई प्रत्येक जगह 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।