मौसम अपडेट: उत्तर के पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी, मैदानी इलाकों में भी बरसेंगे बादल

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पांच फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में वज्रपात होने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।
आज, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
आज, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
Published on

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है, उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में बिजली चमकने तथा गरज के साथ हल्की बारिश व बूंदा-बांदी देखी जा रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में बादल घिर आए हैं और बूंदा-बांदी का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने कहा है कि आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी तथा निचले इलाकों में गरज के साथ बारिश तथा वज्रपात के आसार हैं। जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पांच फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में वज्रपात, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में तापमान में उतार-चढ़ाव संबंधी मौसम विभाग का ताजा अपडेट देखें तो उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान छह से 13 डिग्री सेल्सियस तथा मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत में 13 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिम उत्तर प्रदेश और भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

वहीं, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय तथा ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, तेलंगाना के आदिलाबाद में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

आने वाले दिनों में तापमान के उतार-चढ़ाव को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद के तीन दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है।

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होता नहीं दिख रहा है और उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

कोहरे का कहर और दृश्यता में कमी

मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में रात से सुबह के समय तक घने कोहरे से छुटकारा मिलने के आसार नहीं हैं।

वहीं आज सुबह, पंजाब और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा देखा गया। कोहरे की वजह से आज सुबह पंजाब के अमृतसर में दृश्यता शून्य मीटर, बिहार के पूर्णिया में भी दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, तीन फरवरी को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in