भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। वहीं इससे पहले 8 नवंबर यानी आज तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 11-14 नवंबर 2024 के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
आठ नवंबर को दोपहर 1.30 बजे जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) बना हुआ है और अब यह समुद्र तल से 3.6 किमी ऊपर तक फैल गया है। इसके चलते अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान इसके तमिलनाडु/श्रीलंका तटों की ओर लगभग पश्चिम की ओर बढ़ सकता है।
विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से एक द्रोणिका रेखा बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक जाती है और मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैली हुई है।
तापमान में बदलाव नहीं
देश भर में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे, दक्षिण गुजरात में 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक है और देश के शेष भागों में सामान्य के करीब है।
हालांकि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि सप्ताह के दौरान देश के शेष भागों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
अगले सात दिन कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि 08-12 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ छिटपुट तूफान और बिजली गिर सकती है।
इसके अलावा 08 और 12 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 08 नवंबर को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 08-14 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में, 13-14 नवंबर के दौरान केरल और माहे में तथा 11-13 नवंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
जबकि 09 और 10 नवंबर को सुबह के समय हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना विभाग ने जताई है।