उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ तथा दक्षिण भारत में कम दबाव के कारण बदला मौसम

आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड समेत इन हिस्सों में मूसलाधार बारिश तथा बर्फबारी के आसार हैं
उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ तथा दक्षिण भारत में कम दबाव के कारण बदला मौसम
Published on

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में कम दबाव का क्षेत्र अब श्रीलंका के तटों से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बन गया है। इससे संबंधित चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से औसतन 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

10 से 12 नवंबर के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए आज 10 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है

10 से 14 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, 11 से 13 नवंबर के दौरान रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात तथा गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने की आशंका है।

वहीं 12 से 14 नवंबर के दौरान केरल और माहे के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश होने तथा बिजली गिरने के आसार हैं।

11 और 12 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय है, इसके असर से आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद , हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश तथा बर्फबारी होने के आसार हैं।

वहीं आज यानी 10 नवंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आस-पास के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।

आज कहां पड़ेगी गरज के साथ बौछारें तथा कहां गिरेगी बिजली
आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

कहां छाएगा कोहरा
आज पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाने की आशंका है।

समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
आज तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे की दर तक पहुंचने के आसार हैं।

वहीं आज दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी भागों के साथ-साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें
कल नौ नवंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के अधिकांश इलाकों, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई 1 सेमी या उससे अधिक बारिश
कल नौ नवंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान माया बंदर में 2 सेमी, कुपवाड़ा, बनिहाल, बटोटे, मनाली, कोट्टायम और पुडुचेरी प्रत्येक जगह 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कल कहां चली आंधी और कहां गिरी बिजली
कल नौ नवंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरी तथा बौछारों के साथ आंधी चली। आज 5:30 बजे के दौरान भी मौसम की इसी तरह की गतिविधि की आशंका जताई गई है।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
कल, देश के मैदानी इलाकों में हिसार (हरियाणा) में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक
कल, देश भर में होनावर (तटीय कर्नाटक) में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in