मौसम अलर्ट: तीन राज्यों में बारिश का ऑरेंज, 20 से ज्यादा में येलो अलर्ट

कल 26 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी रेकॉर्ड की गई।
कल, 26 अगस्त, 2025 को जम्मू में 250 मिमी, कटरा में 190 मिमी, रियासी में 180 मिमी, सांबा में 150 मिमी, डोडा में 130 मिमी, कठुआ और उधमपुर प्रत्येक जगह 100 मिमी बारिश दर्ज की गई
कल, 26 अगस्त, 2025 को जम्मू में 250 मिमी, कटरा में 190 मिमी, रियासी में 180 मिमी, सांबा में 150 मिमी, डोडा में 130 मिमी, कठुआ और उधमपुर प्रत्येक जगह 100 मिमी बारिश दर्ज की गई
Published on

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। दक्षिण हरियाणा और उससे सटे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवाती प्रसार जारी है। मानसून की ट्रफ देश के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है।

इन मौसमी गतिविधियों के कारण आज, 27 अगस्त, 2025 को छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। विभाग ने इन तीनों राज्यों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 115.6 से 2024.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं आज, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन राज्यों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने का पूर्वानुमान है। यहां बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी है किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया है, उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। 26 अगस्त को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 80 फीसदी तक दर्ज किया गया।

आज भी दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, यहां 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान के 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

कल 26 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी रेकॉर्ड की गई, खारदुंग ला दर्रे पर बर्फबारी का दौर रहा। लेह-पैंगोंग झील मार्ग और चांगला टॉप जैसी ऊंची चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी देखी गई।

मौसम विभाग की मानें तो आज, 27 अगस्त, 2025 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ भारी बारिश तथा वज्रपात होने की आशंका जताई गई है। विभाग ने यहां बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, इन राज्यों में भी 64.5 से 115.5 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

आज, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना तथा विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में भारी वर्षा तथा बिजली कड़कने का अंदेशा जताया गया है। इन सभी राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

कहां-कहां है अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा?

अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना के बी. कोठागुडेम, जे. भूपालपल्ली, कामारेड्डी, खम्मम, कुमारम भीम, मंचेरियल, पेद्दापल्ले, संगारेड्डी, सूर्यापेट और विकाराबाद जिलों तथा विदर्भ के अमरावती, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा और यवतमाल जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ का खतरा जताया गया है

इसी दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव के आसार हैं।

स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व जलभराव की आशंका जताई गई है

स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में पश्चिम मध्य प्रदेश के खरगोन मंच न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल, तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल, तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 26 अगस्त, 2025 को कोंकण और गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख, पंजाब, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा तटीय कर्नाटक के अधिकतर इलाकों, पश्चिम उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय के कई इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और लक्षद्वीप में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

कल कहां बरसे चार सेमी या उससे अधिक बादल?

कल, 26 अगस्त, 2025 को जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के जम्मू में 25 सेमी, कटरा में 19 सेमी, रियासी में 18 सेमी, सांबा में 15 सेमी, डोडा में 13 सेमी, कठुआ और उधमपुर प्रत्येक जगह 10 सेमी, किश्तवाड़ और बनिहाल प्रत्येक जगह 5 सेमी, रामबन और बेरीनाग, कोकरनाग, पहलगाम और काजीगुंड प्रत्येक जगह 4 सेमी, पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 15 सेमी गुजरात के वलसाड में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई।

वहीं कल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के विशाखापत्तनम में 5 सेमी, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के आइजोल में 5 सेमी, तटीय कर्नाटक के कारवार में 5 सेमी, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 5 सेमी, विदर्भ के गढ़चिरौली में 4 सेमी, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 4 सेमी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।

🟠 ऑरेंज अलर्ट – छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा

🟡 येलो अलर्ट – राजस्थान (पूर्वी), पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर व दक्षिण भारत के कई राज्य

❄️ लद्दाख में बर्फबारी – खारदुंग ला दर्रा, पैंगोंग झील मार्ग और चांगला टॉप पर पहली बर्फबारी

⚠️ बाढ़ व जलभराव का खतरा

  • तेलंगाना: बी. कोठागुडेम, खम्मम, नागपुर आदि

  • विदर्भ: अमरावती, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल

  • छत्तीसगढ़: बीजापुर, सुकमा

  • उत्तराखंड: देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टेहरी, अल्मोड़ा

🌡️ तापमान रिकॉर्ड

  • सबसे अधिक: मदुरै (39.5 डिग्री सेल्सियस)

  • सबसे कम: खरगोन (18.8 डिग्री सेल्सियस)

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in