आज का मौसम: अब गुजरात में भी रेड अलर्ट, मध्य प्रदेश को बढ़ेगा लो प्रेशर

आज, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कोंकण-गोवा में लोगों को भारी से अति भारी बारिश के लिए सतर्क रहना होगा।
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बारिश के साथ-साथ कई राज्यों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है।
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बारिश के साथ-साथ कई राज्यों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है।
Published on
Summary
  • 🌧️ गुजरात में रेड अलर्ट – कई जिलों में भयंकर बारिश (204.5 मिमी से अधिक) का अंदेशा।

  • 🌧️ ऑरेंज अलर्ट – पूर्वी राजस्थान, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश (115.6–204.4 मिमी)।

  • 🌧️ येलो अलर्ट – असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दिल्ली-हरियाणा, उत्तराखंड, विदर्भ, ओडिशा, सौराष्ट्र-कच्छ, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल आदि राज्यों में बारिश और वज्रपात की आशंका (64.5–115.5 मिमी)।

  • खतरे – जलभराव, भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढ़ना, यातायात बाधित होना और बिजली गिरने की घटनाएं।

  • 👨‍🌾 किसानों को सलाह – खेतों में पानी जमा न होने दें, फसल को सुरक्षित रखें।

भारत में मानसून अपने पूरे असर के साथ सक्रिय है। मौसम विभाग ने चार सितंबर, 2025 की सुबह जारी अपने ताजा अपडेट में बताया है कि उत्तर ओडिशा और उसके आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ गया है और अब यह उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास कम दबाव क्षेत्र के रूप में सक्रिय है। इसके अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार जारी है। साथ ही पाकिस्तान और पंजाब की सीमा पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो ऊपरी वायुमंडल पर असर डाल रहा है। इन सभी मौसमी गतिविधियों के सक्रिय होने से देश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

वहीं आज, चार सितंबर, 2025 को गुजरात के कई इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत बारिश तथा कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है। विभाग ने यहां बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि यहां 204.5 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है।

आज, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बिजली गिरने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बादल बरस सकते हैं, यहां बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।

इसके अलावा, आज असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड और विदर्भ में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा वज्रपात का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट तथा यहां 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

गरज-चमक और तेज हवाएं

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बारिश के साथ-साथ कई राज्यों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है। आज, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में वज्रपात होने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

वहीं आज, चार सितंबर, 2025 को बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिर सकती है।

लोगों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में जलभराव, भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढ़ने और यातायात बाधित होने की स्थिति बन सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में अतिरिक्त पानी जमा न होने दें और फसलों को सुरक्षित रखें। वहीं, बिजली गिरने वाले क्षेत्रों में लोगों को खुली जगहों में न जाने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।

कुल मिलाकर देश में मानसून की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। अगले 24 से 48 घंटों तक पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के हालात बने रहेंगे। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट पर ध्यान देना आवश्यक है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में महाराष्ट्र के टी.बी.आई.ए. में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, तीन सितंबर, 2025 को ओडिशा, अंडमान और निकोबार, हिमाचल, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों और पंजाब में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, महाराष्ट्र, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, तीन सितंबर, 2025 को जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के कटरा में 11 सेमी, जम्मू में 6 सेमी, बनिहाल और बाटोटे हर जगह 4 सेमी, काजीगुंड और कुकरनाग हर जगह 3 सेमी, पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 10 सेमी, कोटा में 2 सेमी, ओडिशा के चांदबली में 9 सेमी, क्योझरगढ़ में 4 सेमी, संबलपुर में 3 सेमी, हिमाचल के शिमला एयरपोर्ट में 5 सेमी, शिमला शहर और सोलन हर जगह 4 सेमी, मनाली और भुंतर हर जगह 3 सेमी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा और बागपत हर जगह 5 सेमी, हाथरस में 4 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, दिल्ली के अयानगर में 5 सेमी, पालम में 2 सेमी, गुजरात के महिसागर में 5 सेमी, दाहोद में 2 सेमी, पश्चिम मध्य प्रदेश के श्योपुर में 4 सेमी, पचमढ़ी और होशंगाबाद हर जगह 3 सेमी, तेलंगाना के आदिलाबाद में 4 सेमी, मिजोरम के आइजोल में 3 सेमी, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 3 सेमी, राजस्थान (पश्चिम) के नागौर में 4 सेमी, जोधपुर में 3 सेमी, विदर्भ के अमरावती और यवतमाल हर जगह 2 सेमी, कोलकाता के डायमंड हार्बर, कंटाई हर जगह 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

🔴 गुजरात – रेड अलर्ट
➡️ भयंकर बारिश (204.5 मिमी से अधिक) का अंदेशा।

🟠 ऑरेंज अलर्ट
➡️ पूर्वी राजस्थान, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश – भारी से बहुत भारी बारिश (115.6–204.4 मिमी)।

🟡 येलो अलर्ट
➡️ असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दिल्ली-हरियाणा, उत्तराखंड, विदर्भ, ओडिशा, सौराष्ट्र-कच्छ, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल – बारिश और वज्रपात (64.5–115.5 मिमी)।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in