हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, जानें- और कहां होगी कितनी बारिश

आज, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं।
फाइल फोटो: रोहित पराशर
फाइल फोटो: रोहित पराशर
Published on

पूर्वोत्तर भारत में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सात अगस्त, 2025 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। पूर्वोत्तर के इन राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल। विभाग ने यहां बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं आज, बिहार, तटीय कर्नाटक, झारखंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा तथा वज्रपात होने के आसार हैं। इन राज्यों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है तथा यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो आज, सात अगस्त, 2025 को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने तथा बादलों के जमकर बरसने का अंदेशा जताया गया है। उत्तर के इन राज्यों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं, विभाग के द्वारा यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं आज, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इन सभी राज्यों में भी 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा गया है कि आज, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, कोंकण और गोवा तथा महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इन राज्यों में अचानक बाढ़ व जलभराव की चेतावनी

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में पानी भरने तथा अचनाक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है

इसी दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा जताया गया है।

स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान असम और मेघालय के तिनसुकिया, सिबसागर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट जिलों तथा अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग, अंजॉ और लोहित जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते जलभराव व अचनाक बाढ़ आने का खतरा है।

इसी दौरान नागालैंड के मोंग, लोंगलेंग, तुएनसांग, वोखा, जुन्हेबोटो, किफिरे, मोकोचुंग और कोहिमा जिलों में अचानक बाढ़ व पानी भरने के आसार हैं

स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

आज, सोमालिया, ओमान के तटों, पश्चिम मध्य अरब सागर के कई इलाकों, दक्षिण पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं में और इजाफा होकर 65 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

वहीं आज, दक्षिण श्रीलंका तट, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की दर तक पहुंचने के आसार हैं।

उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी भी अन्य तरह की गतिविधि से दूर रहने की चेतावनी जारी की है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, छह अगस्त, 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में कर्नाटक के शिमोगा में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल, छह अगस्त, 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल, छह अगस्त, 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, छह अगस्त, 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा नागालैंड के कई इलाकों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम और मेघालय में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, कोंकण और गोवा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, केरल और माहे, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, छह अगस्त, 2025 को त्रिपुरा के लाम्बुचेरा में 10 सेमी, अगरतला में 7 सेमी, बुधजोंगनगर में 5 सेमी, तटीय कर्नाटक के मुदिगेरे और इलेक्ट्रॉनिक सिटी प्रत्येक जगह 8 सेमी, मराठवाड़ा के उस्मानाबाद में 7 सेमी, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और जगदलपुर प्रत्येक जगह 6 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 6 सेमी, वाराणसी में 5 सेमी और कानपुर में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं कल, उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में 5 सेमी, तमिलनाडु के यरकौड में 6 सेमी, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 5 सेमी, विदर्भ के पुषद में 5 सेमी, ओडिशा के सुंदरगढ़ में 4 सेमी, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अमरावती में 3 सेमी, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के पहलगाम में 3 सेमी तथा हिमाचल प्रदेश के नाहन में 3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in