रुद्रप्रयाग को छोड़कर राज्य के हर जिले में सामान्य से 100 प्रतिशत से ज्यादा बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। 24 जनवरी की सुबह तक ऊधमसिंह नगर जिले में सामान्य से 618 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। देहरादून में 23.2 मिमी के सामान्य स्तर के बजाय अब तक 152.5 मिमी यानी 557 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 27.7 मिमी के बजाय 126.4 मिमी यानी 356 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। अल्मोड़ा में 242 प्रतिशत, बागेश्वर में 172 प्रतिशत, चमोली में 213 प्रतिशत, चंपावत में 221 प्रतिशत, पौड़ी में 297 प्रतिशत, टिहरी में 362 प्रतिशत, नैनीताल में 323 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 133 प्रतिशत और रुद्रप्रयाग में सामान्य से 85 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।