मौसम अपडेट : हिमालयी राज्यों में बर्फबारी, दक्षिण में भारी बारिश

अगले 48 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों, तेलंगाना के शेष हिस्सों, उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई हो सकती है
मौसम अपडेट : हिमालयी राज्यों में बर्फबारी, दक्षिण में भारी बारिश
Published on

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूरे पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां बेहतर होती जा रही हैं।

वहीं अगले 48 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों, तेलंगाना के शेष हिस्सों, उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई हो सकती है।

एक चक्रवाती प्रसार तटीय तमिलनाडु और इससे सटे इलाकों के निचले स्तरों पर बना हुआ है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त चक्रवाती प्रसार संबंधी गतिविधि को देखते हुए आज, 17 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल तथा केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार जताए है, यानी इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश पूर्वानुमान है।

वहीं आज, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश तथा वज्रपात की आशंका है।

कैसा रहेगा उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का हाल?
पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण बने चक्रवाती प्रसार तथा निचले स्तरों पर अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत तक लगातार नमी आने की वजह से पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां कश्मीर से लेकर केदारनाथ तक बर्फबारी जारी है, वहीं दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश हुई।

पहाड़ों पर हो रही वर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी पारा गिरा दिया है, इसके चलते, मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। वहीं, बीते 24 घंटे में पंजाब व हरियाणा के मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, लद्दाख के द्रास इलाके में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे पारा गिरकर 5.8 डिग्री नीचे चला गया है।

मौसम विभाग की मानें तो आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
आज, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और आसपास के लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल तट तथा कोमोरिन के इलाकों में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, नारनौल (हरियाणा) में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में औरंगाबाद (मध्य महाराष्ट्र) में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 16 अक्टूबर को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

वहीं कल, पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों, केरल और माहे के कई हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई इलाकों, कोंकण और गोवा तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई भारी बारिश?
कल, 16 अक्टूबर को 8:30 से 5:30 के दौरान हिमाचल प्रदेश और केरल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 16 अक्टूबर को 8:30 से 5:30 के दौरान केरल और माहे के कोझिकोड में 11 सेमी, कन्नूर में 9 सेमी, कासरगोड में 5 सेमी, वायनाड में 3 सेमी, तटीय कर्नाटक के मंगलौर में 5 सेमी, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के जम्मू में 6 सेमी, भद्रवाह और कठुआ प्रत्येक जगह 5 सेमी, रियासिया और सांबा प्रत्येक जगह 3 सेमी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के सेलम में 3 सेमी, हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में 7 सेमी, सिरमौर और चम्बा प्रत्येक जगह 3 सेमी, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल प्रत्येक जगह 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in