देश के कई हिस्सों में नदियां उफान पर, उत्तर प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट

कल बिहार के पूर्णिया में 260 मिमी, मोतिहारी में 100 मिमी, असम व मेघालय के चेरापूंजी में 150 मिमी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली में 70 मिमी तथा उत्तराखंड के देहरादून में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई
आज, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने का अंदेशा जताया है। यहां 204.5 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है, यहां मौसम विभाग के द्वारा भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आज, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने का अंदेशा जताया है। यहां 204.5 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है, यहां मौसम विभाग के द्वारा भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Published on

देशभर में मॉनसून के चलते मौसम का रुख बदल गया है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, कई शहरों में इसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। संगम नगरी प्रयागराज के तमाम इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं, जबकि वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है। प्रदेश के 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ से प्रभावित घोषित किए गए हैं।

आज भी यहां बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने आज, चार अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने का अंदेशा जताया है। यहां 204.5 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है, यहां मौसम विभाग के द्वारा भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली तथा उससे सटे एनसीआर में मानसून का रुख बेहद चंचल है। कभी धूप खिल जाती है, तो कभी अचानक बादल छा जाते हैं व बादल बरस जाते हैं। इस बदलते मौसम के मिजाज के चलते बढ़ती उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के द्वारा आज, चार अगस्त, 2025 को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ भारी से बहुत बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने आज यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तथा 115.6 से 204.4 मिमी तक पानी बरसने का पूर्वानुमान है।

बीते कल, तीन अगस्त को दिल्ली में दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही, जिससे अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश में कमी की वजह से उमस में इजाफा हुआ। दिल्ली में आज तीन अगस्त, 2025 को अधिकतम तापमान के 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान।

देश के अलग-अलग हिस्सों से मानसूनी ट्रफ गुजर रही है, पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में जारी है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार बना हुआ है।

इन मौसमी गतिविधियों के चलते आज, चार अगस्त, 2025 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल और माहे, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। इन राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है। यहां भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं आज, तटीय कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने व गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने का अनुमान है।

कहां-कहां है अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा?

मौसम विभाग के मुताबिक, भारी से बहुत भारी बारिश के चलते अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने व जलभराव की आशंका जताई गई है

इसी दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।

विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, पूर्वी कामेंग, पूर्वी सियांग, लोहित, निचला सुबनसिरी, पापुम-पारे, तिरप, पश्चिमी कामेंग, पश्चिमी सियांग, अंजॉ, ऊपरी सियांग और कुरुंग कुमे जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव के आसार हैं।

इसी दौरान असम और मेघालय के कछार, चिरांग, धेमाजी, कोकराझार, एन.सी. हिल्स, सोनितपुर, तिनसुकिया, करीमगंज, पूर्व खासी हिल्स, साउथ गारो हिल्स, वेस्ट गारो हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और जैन्तिया हिल्स जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ आने का खतरा है

अगले 24 घंटों के दौरान नागालैंड - मोंग, लॉन्गलेंग, तुएनसांग, वोखा, जुन्हेबोटो, किफिरे, मोकोचुंग और फेक जिलों तथा मणिपुर के उखरुल, तमेंगलोंग, चुराचांदपुर और चंदेल जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा जताया गया है।

कल कहां हुई भारी बारिश?

कल, तीन अगस्त, 2025 को बिहार के अलग-अलग इलाकों में भयंकर बारिश हुई, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों व पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।

कल कहां कितने बरसे बादल

कल, तीन अगस्त, 2025 को बिहार के पूर्णिया में 26 सेमी, मोतिहारी में 10 सेमी, पटना-हवाई अड्डे में 3 सेमी, भागलपुर, छपरा प्रत्येक जगह 2 सेमी, असम और मेघालय के चेरापूंजी में 15 सेमी, शिलांग और धुबरी प्रत्येक जगह 2 सेमी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 सेमी, मुरादाबाद में 3 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के फुरसतगंज में 7 सेमी, गोरखपुर और इलाहाबाद प्रत्येक जगह 4 सेमी, लखनऊ, गाजीपुर प्रत्येक जगह 3 सेमी, बहराइच में 2 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के श्योपुर में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, ओडिशा के चांदबली में 5 सेमी, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 4 सेमी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कूच बिहार में 4 सेमी, केरल और माहे के पुनालुर में 4 सेमी, उत्तर आंतरिक कर्नाटक के बीदर में 3 सेमी, उत्तराखंड के देहरादून-मोहकमपुर में 5 सेमी, झारखंड के जमशेदपुर में 3 सेमी, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अगरतला में 3 सेमी, तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के सतना में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in