हिमाचल के ऊंचे हिस्सों में बारिश-बर्फबारी, मध्य महाराष्ट्र में शीतलहर, जानें अन्य इलाकों के मौसम का हाल

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के कारण आज, उत्तरी तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है, यहां 200 मिमी या उससे अधिक बारिश होने के आसार हैं।
हिमाचल के चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर के ऊंचे हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है, इन हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
हिमाचल के चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर के ऊंचे हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है, इन हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
Published on

पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में लगातार जारी है, जिसकी वजह से हिमाचल के चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर के ऊंचे हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है, इन हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो चार दिसंबर से सभी जनपदों में मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है।

हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऊना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री, बिलासपुर में 25, कांगड़ा, नाहन और चंबा हर जगह 23 डिग्री, मंडी में 22.3, धर्मशाला में 21.5, शिमला में 16.6, मनाली में 15.4, कल्पा में 14.1 और केलांग में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं दूसरे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसमी बदलाव देखें तो यहां मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। फिलहाल प्रदेश में बारिश होने के आसार नहीं दिख रहें हैं। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट के हवाले से कहा है कि आने वाले एक हफ्ते तक पूरे राज्य में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है। सूखी ठंड से लोगों की सेहत के साथ-साथ फसलों पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात से लेकर सुबह के समय तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं कल, यानी 29 नवंबर की रात से आज सुबह तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा देखा गया।

दिल्ली और एनसीआर में मौसमी बदलाव की बात करें तो, यहां सुबह के समय हवाओं की रफ्तार के चार किमी प्रति घंटे से कम रहने का पूर्वानुमान है। सुबह के समय धुंध व हल्का कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

दोपहर के समय दिल्ली और एनसीआर में हवाओं की गति में जरा सी बढ़ोतरी होकर इनके छह किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है। शाम और रात के समय हवाओं की रफ्तार एक बार फिर घटकर चार किमी प्रति घंटे से कम रह जाएगी, जिसके चलते शाम और रात में फिर से धुंध व कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

तूफानी गतिविधि के चलते भयंकर बारिश के आसार

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के कारण आज, यानी 30 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बिजली गिरने, तूफानी हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी तथा कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है, यहां 20 सेमी (200 मिमी) या उससे अधिक बारिश होने के आसार हैं।

वहीं आज, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश के साथ वज्रपात होने का अंदेशा जताया गया है, इन राज्यों में भी 20 सेमी (200 मिमी) या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा बिजली गिरने के आसार हैं , यहां बादलों के सात सेमी (70 मिमी) या उससे बरसने का पूर्वानुमान है।

समुद्र में उथल-पुथल

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' की वजह से समुद्री इलाकों में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज, दक्षिण तमिलनाडु तट और मन्नार की खाड़ी के आसपास 45 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के आसार हैं।

वहीं आज, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं में इजाफा होकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी श्रीलंका के तटों पर 55 से 65 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली भयंकर तूफानी हवाएं और तेज होकर 75 किमी प्रति घंटे की दर तक पहुंच सकती हैं।

वहीं आज, दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली भयंकर तूफानी हवाओं के और तेज होकर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है, हालांकि कल, यानी 29 नवंबर को मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहा।

वहीं, देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान संबंधी मौसम विभाग का अपडेट देखें तो कल, केरल के कन्नूर हवाई अड्डे में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 29 नवंबर को लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in