मॉनसून अपडेट : गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

कल, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, यहां 110 मिमी तक बरसे बादल।
गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, यहां 12 सेमी (120 मिमी) से अधिक बारिश हो सकती है।
गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, यहां 12 सेमी (120 मिमी) से अधिक बारिश हो सकती है।
Published on

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, सौराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों के मध्य स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार जारी है

मॉनसूनी गतिविधि, कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती प्रसार संबंधी अलग-अलग तरह की मौसमी गतिविधि के चलते आज, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, यहां 12 सेमी (120 मिमी) से अधिक बारिश हो सकती है।

उपरोक्त मौसमी गतिविधियों का असर जिन राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है, उनमें उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा बिहार के अलग-अलग हिस्से शामिल हैं। यहां बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं, इन राज्यों में सात सेमी (70 मिमी) से ज्यादा बरस सकते हैं बादल।

वहीं आज, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, इन सभी राज्यों में भी बादलों के सात सेमी (70 मिमी) से अधिक बरसने का अनुमान है।

वहीं कल,अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, यहां 110 मिमी तक बरसे बादल।

वहीं आज, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

बुधवार 4 सितंबर 2024 को मौसम का पूर्वानुमान व चेतावनी
बुधवार 4 सितंबर 2024 को मौसम का पूर्वानुमान व चेतावनी स्रोत: आईएमडी

समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

आज, पश्चिम-मध्य अरब सागर, दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के उत्तरी हिस्सों, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट, उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से सटे दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों और अंडमान सागर में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने का पूर्वानुमान है।

वहीं आज, पश्चिम-मध्य, दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के पश्चिमी हिस्सों, सोमालिया, यमन, दक्षिण ओमान के तटों के कई हिस्सों में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई हैं।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी गतिविधि को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

तापमान में उतार चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में गुजरात के बुलसर में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, तीन सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकतर इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, केरल और माहे के कई हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

वहीं कल, सौराष्ट्र और कच्छ तथा तेलंगाना के कुछ हिस्सों, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in