रहें सतर्क! उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी से बहुत बारिश का अंदेशा

आज, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के डोडा, जम्मू, कठुआ, कुलगाम, पुंछ, रामबन, उधमपुर और मीरपुर जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के डोडा, जम्मू, कठुआ, कुलगाम, पुंछ, रामबन, उधमपुर और मीरपुर जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।
Published on

देश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन का दौर जारी है, खासकर राजस्थान में भारी जानमाल के नुकसान की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर पड़ गया है।

वहीं, मानसूनी ट्रफ कम दबाव के इलाकों से होकर गुजर रही है, पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में लगातार जारी है।

इन सभी मौसमी गतिविधियों के चलते आज, 17 जुलाई, 2025 को केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसी के साथ यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो आज, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा वज्रपात होने की आशंका जताई गई है। उत्तर के इन राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बरस सकते हैं बादल, इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान के 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 16 जुलाई को देश की राजधानी में अधिक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसमें सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

वहीं आज, 17 जुलाई, 2025 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने तथा गरज के साथ भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इन राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आज, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तर प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

कहां-कहां है अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा?

मौसम विभाग के द्वारा आज जारी पूर्वानुमान में कहा गया है की अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ, मऊ, मिर्ज़ापुर, संतकबीरनगर, संतरविदासनगर, सोनभद्र, उन्नाव और वाराणसी जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ का अंदेशा जताया गया है

इसी दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व पानी भरने की आशंका जताई गई है।

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के अरवल, औरंगाबाद, भभुआ, भोजपुर, बक्सर, गया, गोपालगंज, मधुबनी, नालंदा, पटना, रोहतास, सारण, सीवान और वैशाली जिलों में अचानक बाढ़ व पानी भरने के आसार हैं।

इसी बीच झारखंड के बोकारो, चतरा, धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची और सिमडेगा जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व जलभराव की आशंका जताई गई है

इसी दौरान जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के डोडा, जम्मू, कठुआ, कुलगाम, पुंछ, रामबन, उधमपुर और मीरपुर जिलों तथा उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण भारत में तटीय कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों, केरल और माहे के अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, कन्नूर, कासरगोड, कोल्लम, कोट्टयम, कोजिकोड, माहे, मलप्पुरम, पलक्कड़, पट्टानमित्तिया, त्रिशूर और वायनाड जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव के आसार हैं।

इसी बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कोयंबटूर, डिंडीगुल, नीलगिरि, टेनी और तिरुप्पुर जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव व अचानक बाढ़ का अंदेशा है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 16 जुलाई, 2025 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 16 जुलाई, 2025 को बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अधिकतर इलाकों, ओडिशा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तथा मराठवाड़ा में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई।

वहीं कल, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, विदर्भ, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, असम और मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के कई इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

कल कहां बरसे चार सेमी या उससे अधिक बादल?

कल, 16 जुलाई, 2025 को बिहार के डेहरी में 9 सेमी, भागलपुर में 6 सेमी, झारखंड के जमशेदपुर में 6 सेमी, ओडिशा के अंगुल में 5 सेमी, केरल और माहे के त्रिशूर में 4 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुर्क में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in