पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने कहर बरपा रखा है, कहीं जमीन खिसकने, भूस्खलन तथा कहीं जलभराव और बाढ़ के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं पूर्वोत्तर भारत के असम के हाल बुरे हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने जान गवाई हैं, बाढ़ के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 79 हो गया है। जबकि असम में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान से मरने वालों की कुल संख्या 92 पहुंच गई है।
देश के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई गई है। सड़कों पर जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात में जमकर मॉनसूनी बारिश हो रही है, जिसके कारण यहां के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी है, बीते 24 घंटों में यहां रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। सड़कों पर पानी भरने के साथ ही कई सड़कें टूट गई हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश जारी है और इसकी वजह से 42 से अधिक सड़कों पर भूस्खलन के कारण यहां यातायात ठप हो गया है।
कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी से भयंकर बारिश हो सकती है, इन हिस्सों में 204.5 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है।
वहीं आज, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं, इन राज्यों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।
आज, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने का अनुमान लगाया गया है। इन सभी राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।
कहां पड़ेंगी तेज हवाओं के साथ बौछारें, कहां गिरेगी बिजली?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड तथा ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
आज, पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य अरब सागर के कई इलाकों, दक्षिण पश्चिम अरब सागर के उत्तरी हिस्सों, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट, दक्षिण पश्चिम और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकतर इलाकों और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा तटों पर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।
वहीं आज, सोमालिया तट, दक्षिण पश्चिम अरब सागर के आस-पास और उत्तरी हिस्सों, पश्चिम मध्य अरब सागर के अधिकांश इलाकों, दक्षिण ओमान तट और उसके आसपास के इलाकों में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।
तापमान में उतार चढ़ाव
मौसम विभाग का देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान संबंधी अपडेट के मुताबिक, कल, पश्चिम राजस्थान में जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में दिल्ली के रिज में न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, नौ जुलाई को 8:30 से 5:30 के दौरान अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, केरल और माहे के अधिकतर इलाकों, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ तथा तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
वहीं कल, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, नौ जुलाई को 8:30 से 5:30 के दौरान कोंकण और गोवा के रत्नागिरी और पंजिम प्रत्येक जगह 3 सेमी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कूच बिहार में 2 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में 1 सेमी, तटीय कर्नाटक के मैंगलोर में 2 सेमी, कारवार और होनावर प्रत्येक जगह 1 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर प्रत्येक जगह 1 सेमी, राजस्थान के उदयपुर और बाड़मेर प्रत्येक जगह 1 सेमी, गुजरात के बड़ौदा में 3 सेमी, सौराष्ट्र और कच्छ के नलिया में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं कल, तेलंगाना के कोठागुडेम में 4 सेमी, महबूबनगर में 1 सेमी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 1 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 5 सेमी, विदर्भ के चंद्रपुर में 2 सेमी, गढ़चिरौली में 1 सेमी, असम और मेघालय के चेरापूंजी में 2 सेमी, दिल्ली के सफदरजंग में 3 सेमी, रिज, पालम और आयानगर प्रत्येक जगह 1 सेमी, लक्षद्वीप के अमिनदिवी में 1 सेमी, केरल के कन्नूर में 1 सेमी, ओडिशा के पुरी में 1 सेमी, मिजोरम के आइजोल में 1 सेमी बारिश हुई।