हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर में भारी बारिश जारी, ऐसे रहेगा आज का मौसम

अगले एक हफ्ते के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों और गुजरात में भारी बारिश के दौरा के जारी रहने के आसार हैं।
आज, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, कर्नाटक, केरल, गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में बारिश के लिए  येलो अलर्ट जारी किया गया है
आज, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, कर्नाटक, केरल, गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है
Published on

मौसम विभाग के द्वारा आज सुबह, यानी 26 अगस्त, 2025 को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले एक हफ्ते के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों और गुजरात, अगले पांच दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा अगले छह से सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के दौरा के जारी रहने के आसार हैं

विभाग ने इसके पीछे मानसूनी ट्रफ जो देश के विभिन्न हिस्सों से गुजर रहीं है, कुछ हिस्सों में बने ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसारपश्चिमी विक्षोभ जो जम्मू और उससे सटे इलाकों में चक्रवाती प्रसार के रूप में बना हुआ है, को जिम्मेवार माना है।

वहीं आज, 26 अगस्त, 2025 को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है। इन राज्यों में 115.6 से 2024.4 मिमी तक बादलों के बरसने का पूर्वानुमान लगाया है। तथा यहां ऑरेंज अलर्ट, जबकि हिमाचल प्रदेश में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग की मानें तो आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा वज्रपात के आसार हैं। इन सभी राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी है और यहां 64.5 से 115.5 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

आज, 26 अगस्त, 2025 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में अचानक बाढ़ व जलभराव की चेतावनी

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के बडगाम, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, किस्तवार, कुलगाम, पंच, रामबन, रियासी, शूपियां, उधमपुर और लेह जिलों तथा हिमाचल प्रदेश के चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल और स्पीति, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व जलभराव की आशंका जताई गई है

इसी दौरान उत्तराखंड के बागेश्वर, चंपावत, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ का खतरा जताया गया है

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला और संगरूर जिलों तथा हरियाणा के अंबाला, पंचकूला और यमुना नगर जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा जताया गया है।

स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 25 अगस्त, 2025 को तमिलनाडु के पलायमकोट्टई में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में कर्नाटक के मैसूर में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल, 25 अगस्त, 2025 को तमिलनाडु के पलायमकोट्टई में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल, 25 अगस्त, 2025 को तमिलनाडु के पलायमकोट्टई में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, 25 अगस्त, 2025 को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड में 7 सेमी, कोंकण और गोवा के माथेरान में 6 सेमी, दहानू में 3 सेमी, टी.बी.आई.ए में 2 सेमी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के हुट बे में 4 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरफोर्स और कानपुर-चकेरी प्रत्येक जगह 4 सेमी, हरदोई में 2 सेमी, हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर, भुंतर, कुल्लू और मनाली प्रत्येक जगह 4 सेमी, कांगड़ा में 3 सेमी, ऊना और शिमला-शहर प्रत्येक जगह 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।  

वहीं कल, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के भद्रवाह और लेह प्रत्येक जगह 2 सेमी, पंजाब के अमृतसर में 15 सेमी, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली के रोहतक में 2 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के महाबलेश्वर और नंदुरबार प्रत्येक जगह 2 सेमी, ओडिशा के भुवनेश्वर, पारादीप बंदरगाह, रायगड़ा और परलाखेमुंडी प्रत्येक जगह 2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

🚨 रेड अलर्ट – हिमाचल प्रदेश

🟠 ऑरेंज अलर्ट – हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात

🟡 येलो अलर्ट – उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर व दक्षिण भारत के कई हिस्से

🌊 अचानक बाढ़ का खतरा – जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के जिलों में

🌡️ तापमान में उतार-चढ़ाव

  • तमिलनाडु (पलायमकोट्टई) – अधिकतम तापमान: 39.5 डिग्री सेल्सियस

  • कर्नाटक (मैसूर) – न्यूनतम तापमान: 18.0 डिग्री सेल्सियस

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in