हिमाचल, उत्तराखंड व पूर्वोत्तर में भारी बारिश से अचानक बाढ़ की चेतावनी

आज,अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हिमाचल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा ओडिशा में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।
पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों के अधिकतर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अचानक बाढ़ आने के आसार जताए गए हैं।
पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों के अधिकतर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अचानक बाढ़ आने के आसार जताए गए हैं।
Published on

देश भर में मॉनसून सक्रिय है, जिससे अधिकतर राज्यों में बादल छाए हुए हैं और गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की रफ्तार धीमी है, यहां बीते दो दिनों से धूप और छांव के चलते उमस महसूस की जा रही है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान के 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मॉनसूनी ट्रफ बीकानेर, सीकर, दतिया, सीधी, पुरुलिया, कोंटाई से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। वहीं, दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाकों तथा उत्तर-पूर्व असम में चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। जबकि दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हवाओं का ट्रफ जारी है।

विभाग ने उपरोक्त मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आज, तीन जुलाई, 2025 को अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कड़कने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है, इन सभी राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

वहीं आज, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तराखंड तथा पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा वज्रपात के आसार हैं, इन राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

आज, तीन जुलाई, 2025 को असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, केरल और माहे, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने, गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका है, इन सभी राज्यों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात होने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।

वहीं आज, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप तथा सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में तेज सतही हवाएं चलने के आसार हैं।

अचानक बाढ़ व जलभराव की चेतावनी

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिले में अचानक बाढ़ आने की आशंका है

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में भी अचानक बाढ़ आने व जलभराव का अंदेशा जताया गया है

पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों के अधिकतर जिलों में भी अगले 24 घंटों के दौरान अचानक बाढ़ आने के आसार जताए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम-पूरे, कुरुंग कुमे, निचला सुबनसिरी, ऊपरी सुबनसिरी, पश्चिमी सियांग, पूर्वी सियांग, ऊपरी सियांग, दिबांग वेली, निचली दिबांग घाटी, चांगलांग, तिरप और अंजॉ जिले में अचानक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है।

वहीं, असम और मेघालय के कोकराझार, कामरूप ग्रामीण, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, जैंतिया हिल्स, एनसी हिल्स, कछार, कार्बी एनालॉग और करीमगंज जिले में भी अचानक बाढ़ व जलभराव होने का अंदेशा है।

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो आज, सोमालिया, ओमान और इससे सटे यमन के तटों, पश्चिम-मध्य अरब सागर के अधिकतर इलाकों, पूर्व-मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के उत्तरी इलाकों, मन्नार की खाड़ी के ऊपर 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं में और इजाफा होकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

वहीं आज, दक्षिण गुजरात और उसके आसपास के उत्तरी गुजरात के तटों, कोंकण गोवा के तटों, उत्तर-पूर्व अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकतर इलाकों, दक्षिण-पश्चिम तथा उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 60 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी भी अन्य तरह की गतिविधि से दूर रहने का सुझाव दिया है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश के खंडवा में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल, राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल, राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा। स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग

कल कहां हुई भारी बारिश?

कल, दो जुलाई, 2025 को कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, दो जुलाई, 2025 को कोंकण और गोवा के पंजिम में 15 सेमी, रत्नागिरी में 6 सेमी, मुंबई के कोलाबा में 5 सेमी, मुंबई के सांताक्रूज में 3 सेमी, असम और मेघालय के डिब्रूगढ़ में 9 सेमी, गुवाहाटी और सिलचर प्रत्येक जगह 2 सेमी, चेरापूंजी में 1 सेमी, पूर्वी राजस्थान के अजमेर में 6 सेमी, उदयपुर में 2 सेमी, जयपुर और कोटा प्रत्येक जगह 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, उत्तराखंड के देहरादून में 6 सेमी, केरल और माहे के कन्नानोर में 5 सेमी, कोच्चि में 4 सेमी, कोझिकोड में 3 सेमी, तटीय कर्नाटक के मैंगलोर में 5 सेमी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में 3 सेमी, बरेली में 1 सेमी, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड में 3 सेमी, अंबिकापुर और बिलासपुर प्रत्येक जगह 2 सेमी तथा जगदलपुर में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in