चीन में डायनासोर के अब तक के सबसे छोटे अंडे मिलने की हुई पुष्टि

वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि यह अंडे एक नए प्रकार के डायनासोर के हैं, जिन्हें मिनिओलिथस गेंझोउएंसिस नाम दिया गया है
पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में खोजे गए डायनासोर के अंडों के जीवाश्म; फोटो: चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ जियोसाइंसेस (वुहान)
पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में खोजे गए डायनासोर के अंडों के जीवाश्म; फोटो: चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ जियोसाइंसेस (वुहान)
Published on

डायनासोर हमेशा से ही बच्चों और बड़ों में कौतुहल का विषय रहे हैं, यहां तक की वैज्ञानिक भी इस अनोखे जीवों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में वैज्ञानिकों को डायनासोरों से जुड़ी कुछ नई जानकारी हाथ लगी है।

वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि 2021 में डायनासोर के अंडों के जीवाश्म अब तक खोजे गए डायनासोर के सबसे छोटे अंडे हैं। इस बारे में चीन के कई संस्थानों से जुड़े जीवाश्म विज्ञानियों, भूविज्ञानियों और विशेषज्ञों के दल ने नया अध्ययन किया है, जिसके नतीजे जर्नल हिस्टोरिकल बायोलॉजी में प्रकाशित हुए हैं।

इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इस बात की जानकारी साझा की है कि यह अंडे कहां पाए गए, उनका अध्ययन करने के लिए किन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया और उनके बारे में क्या कुछ नई बातें सामने आई हैं।

शोधकर्ताओं के मुताबिक इस खोज से पहले डायनासोर के जो सबसे छोटे अंडे खोजे गए थे, उनकी माप 45.5 मिलीमीटर X 40.4 मिलीमीटर X 34.4 मिलीमीटर थी। लेकिन नया खोजा गया अंडा महज 29 मिलीमीटर लंबा है, जो अपने समूह का सबसे पूरा अंडा भी है।

अध्ययन के मुताबिक ये अंडे 2021 में दक्षिण-पूर्वी चीन के गांझोउ के पास एक निर्माण स्थल पर खोजे गए थे। यह क्षेत्र डायनासोर के अंडों की खोज के लिए मशहूर भी है। यहां वैज्ञानिकों को छह अंडों के एक समूह का जीवाश्म मिला था, यह सभी अच्छी स्थिति में थे।

इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की मदद से तीन वर्षों तक किए विश्लेषण के बाद वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि यह अंडे थेरोपोड प्रजाति से सम्बन्ध रखते हैं जो पंखों वाले जीव नहीं थे। उन्होंने पुष्टि की है कि यह अंडे एक नए प्रकार के डायनासोर के थे, जिसे वैज्ञानिकों ने मिनिओलिथस गेंझोउएंसिस नाम दिया है।

यह भी पढ़ें
चीन में डायनासोर की नई प्रजाति की हुई खोज, टायरानोसॉर परिवार से जुड़े हैं तार
पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में खोजे गए डायनासोर के अंडों के जीवाश्म; फोटो: चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ जियोसाइंसेस (वुहान)

आठ करोड़ वर्ष पुराने हैं यह अंडे

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में इस बात की भी पुष्टि की है कि यह अंडे करीब आठ करोड़ वर्ष पुराने हैं। इससे पता चलता है कि ये क्रेटेशियस काल के अंत के समय के हैं।

वैज्ञानिकों ने अंडों के छिलकों और उनके अंदर मौजूद जीवों की विस्तृत तस्वीरें लेने के लिए इलेक्ट्रॉन बैकस्कैटर डिफ्रैक्शन जैसी उन्नत तकनीक का उपयोग किया है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि अध्य्यन के दौरान अंडों को नुकसान नहीं पहुंचा है और वो जिस स्थिति में पाए गए थे, उसी स्थिति में बने हुए हैं।

शोध दल की योजना इन अंडों का अध्ययन जारी रखने की है। इसके तहत संरक्षित खोज स्थल का भी विश्लेषण किए जाएगा। इसके अध्ययन से पहले ही इस बात की जानकारी मिल चुकी है कि डायनासोर अपने घोंसले कैसे बनाते थे।

उन्हें उम्मीद है कि वे यह जान पाएंगे कि किस तरह के डायनासोर ने यह अंडे दिए थे। साथ ही यह डायनासोर अंडों के अंदर कैसे विकसित होते हैं, वैज्ञानिकों की मंशा इस पर भी प्रकाश डालने की है। उन्हें भरोसा है कि डायनासोर कैसे प्रजनन करते हैं वो इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in