ग्रीस की राजधानी एंथेस से 1996 से शुरू हुए ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह हमेशा से दुनियाभर के लोगों के लिए एक महत्पूर्ण घटना रही है। और इस बार तो फ्रांस की राजधानी पेरिस एक बार फिर से ओलंपिक की मेजबानी के लिए सजधज कर तैयार है। हां इस बार दुनिया के लोग जरूर एक आश्चर्य देखने वाले हैं। और यह है पेरिस की जीवन रेखा कही जाने वाली सीन नदी पर ओलंपिक समारोह का उद्घाटन यानी सीन नदी पर। यदि ऐसा हो पाता है तो यह पहली बार होगा जब स्टेडियम के सुरक्षित दायरे से बाहर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। आमतौर पर उद्घाटन समारोह स्टेडियम में होता है लेकिन पेरिस में इसमें बदलाव करने की योजना बनाई गई है। दरअसल, 26 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह स्टेडियम की बजाय सीन नदी के किनारे होगा। उद् घाटन समारोह की शुरुआत बोट परेड के साथ होगी। करीब तीन घंटे तक होने वाले इस आयोजन में तीन हजार कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। हालांकि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। वहीं उद्घाटन समारोह एफिल टावर के सामने भी हो सकता है। लेकिन तय कार्यक्रम के अनुसार ये समारोह सीन नदी के किनारे ही कराने की कोशिश होगी। नदी के किनारे उद्घाटन कराने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकें। अगर सुरक्षा या किसी अन्य कारण के चलते ऐसा करना संभव नहीं हुआ तो आयोजकों ने स्टेड डि फ्रांस में भी उद्घाटन समारोह करने का विकल्प मौजूद रखा है।
सीन नदी ने पिछले 285 सालों में ऐसा जश्न नहीं देखा है। आखिरी बार इस प्रकार जश्न तब हुआ था जब फ्रांस के राजा लुइस XV ने अपनी बेटी की स्पेन के राजकुमार से शादी का जश्न मनाया था। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यह “मुक्ति और स्वतंत्रता की एक महान कहानी” पेश करेगा यानी फ्रांसीसी क्रांति से लेकर मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा तक, जिस पर 1948 में उस स्थान पर हस्ताक्षर किए गए थे, जहां समारोह समाप्त होता है। पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने कहा कि यह समारोह दुनिया के प्रति खुलेपन और विविधता के आनंद का संदेश देगा।
जब पेरिस ओलंपिक शुरू होगा तो सीन नदी उसका मंच होगा। सीन नदी पर ओलंपिक समारोह की परिकल्याना थिएटर निर्देशक थॉमस जॉली ने की और इस समारोह में फ्रांसीसी इतिहास के 12 दृश्यों को दर्शाते हुए एक शानदार जलजनित (वाटरबोर्न) समारोह की योजना बनाई गई है। इन दृश्यो में लगभग 90 नावों में 10,000 एथलीटों की परेड भी शामिल है। ध्यान रहे कि फ्रेंच में मंच के लिए “सीन” शब्द का उपयोग किया जाता है और यह बिल्कुल पेरिस में बहने वाली सीन नदी के नाम जैसा ही लगता है।
पिछले हफ्ते पेरिस की मेयर हिडाल्गो ने सीन नदी में तैराकी की ताकि यह जश्न मनाया जा सके कि 1.5 बिलियन डॉलर के निवेश के बाद नदी अब पूरी तरह से ओलंपिक खेलों के लिए पर्याप्त साफ हो गई है हालांकि इसमें यह संदेह है कि बशर्ते शहर की सीवेज प्रणाली में कोई बड़ा तूफ़ान न आए। पेरिस के लोगों ने ठंड और गीले वसंत का सामना किया है और इस हफ्ते फिर से बारिश हुई है। इस मौसम की वजह से जॉली भी सबसे अधिकद चिंतित हैं। वह कहते हैं कि अगर मौसम अच्छा रहा तो हमारे पास योजना के अनुसार एक सुनहरा घंटा है तो यह बिल्कुल अद्भुत और बहुत सुंदर होगा और यदि अगर बारिश होती है तो मैं वास्तव में बहुत दुखी हो जाऊंगा।