तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी नुकसान के बाद चक्रवात मिचौंग पड़ा कमजोर

आज, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा पूर्वी विदर्भ में हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी नुकसान के बाद चक्रवात मिचौंग पड़ा कमजोर
Published on

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य तटीय आंध्र प्रदेश पर चक्रवाती तूफान "मिचौंग" के अवशेष अब गहरे अवसाद या डिप्रेशन में बदलकर यह पिछले छह घंटों के दौरान 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है। वहीं यह अवसाद या डिप्रेशन में बदलकर कमजोर पड़ गया है, आज, छह दिसंबर, 2023 को भारतीय समयानुसार 05:30 बजे यह इसी क्षेत्र में बना हुआ था।

यह पूर्वोत्तर तेलंगाना और निकटवर्ती दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिण आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश के निकट, खम्मम से लगभग 50 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में, विजयवाड़ा के गन्नावरम से 110 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में और जगदलपुर से 250 किमी दक्षिण-पश्चिम में है।

चक्रवाती प्रणाली के उत्तर की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान अच्छी तरह से कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश और बाढ़ के बाद चेन्नई में कामकाज ठप हो गया था। बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण शहर में 17 लोगों की मौत होने की जानकारी है। वहीं ग्रेटर चेन्नई में डूबने और बिजली का झटका लगने की कम से कम दस घटनाएं सामने आई, जिन्हें चिकित्सा सहायता दी गई है।

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मिचौंग के कारण 194 गांवों और दो शहरों के 40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए और 25 गांवों में बाढ़ आई। ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गंजम, गजपति और कालाहांडी जिलों में हल्की बारिश हुई और रात में इसकी तीव्रता बढ़ने के अभी भी आसार हैं।

चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी
चक्रवाती तूफान "मिचौंग" का भारत के कुछ राज्यों पर अभी भी असर बना हुआ है जिसके कारण आज, यानी छह दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है

वहीं आज, उत्तरी तेलंगाना के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आज, छह दिसंबर को ओडिशा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है।

आज, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं आज, छह दिसंबर को पूर्वी विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ इलाकों में बादलों के जमकर बरसने की आशंका जताई गई है।

तूफानी गतिविधि को देखते हुए, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आज, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के साथ-साथ, पूर्वोत्तर तेलंगाना और आसपास के दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

वहीं आज, ओडिशा तट, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर और उससे दूर 30 से 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज तूफानी हवाएं चलने के आसार हैं।

उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in