चक्रवात बिपरजॉय: गुजरात के सात जिलों के अलावा दक्षिण राजस्थान में भी हो सकती है भारी बारिश

14 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों के अधिकांश हिस्सों में हल्की से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है
स्रोत: आईएमडी
स्रोत: आईएमडी
Published on

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य अरब सागर में बना प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' पिछले छह -घंटों के दौरान आठ किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर की बढ़ गया है। यह आज 12 जून 2023 को भारतीय समयानुसार 11: 30 बजे इसी क्षेत्र में केंद्रित रहा।

यह पोरबंदर से लगभग 310 किमी दक्षिण, पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 340 किमी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम में, जखाऊ बंदरगाह से 420 किमी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम में, नलिया से 430 किमी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम में और पाकिस्तान के कराची से 590 किमी दक्षिण, पश्चिम-दक्षिण में है।

मौसम विभाग ने प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के 14 तारीख की सुबह तक लगभग उत्तर की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया है। उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 15 जून की दोपहर के आसपास गुजरात के मांडवी, सौराष्ट्र और कच्छ के समुद्र तट और पाकिस्तान के कराची के निकटवर्ती तटों को पार करने की आशंका जताई गई है।

इस दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के रूप में हवा की गति के लगातार 125 से 135 किमी प्रति घंटे बने रहने तथा बाद में हवा की रफ्तार में इजाफा होकर 150 किमी प्रति घंटे में तब्दील होने की आशंका हैं।

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के एक जलवायु वैज्ञानिक रॉक्सी मैथ्यू कोल ने डाउन टू अर्थ के अंग्रेजी संस्करण को बताया कि, मॉडल ने इसकी (तीव्रता) की उम्मीद नहीं की थी। हालांकि, हमारा शोध चक्रवातों के बेहद गंभीर चक्रवातों में तीव्र होने की स्पष्ट प्रवृत्ति दिखाता है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने तूफान के चलते, गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं 14 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों के अधिकांश हिस्सों में हल्की से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है

15 जून को गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी दौरान पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने के आसार हैं।

वहीं 15 जून को सौराष्ट्र के शेष जिलों और उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में भी जमकर बरसेंगे बादल।

16 जून को उत्तरी गुजरात और इससे सटे दक्षिण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

तूफान को देखते हुए मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों की चेतावनी देते हुए कहा है कि, वे कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाएं।

वहीं मौसम विभाग ने 15 जून तक पूर्वमध्य और उससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर और 12 से 15 जून के दौरान पूर्वोत्तर अरब सागर में मछली पकड़ने संबंधी काम को पूरी तरह से बंद करने की सलाह दी है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in