गुजरात सरकार के आंकड़ों के अनुसार सुरेंद्र नगर जिला कोरोना से कम संक्रमित जिलों की सूची में शामिल है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण जिले में दस मई तक 7257 मामले सामने आए थे, जबकि कोविड-19 बीमारी से मरने वालों की संख्या 127 बताई गई है। 20 मई तक मरने वालों की संख्या 132 पहुंच गई है। लेकिन जिले के इन आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं।
खासकर स्थानीय विधायक नौशाद सोलंकी द्वारा जिले में मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़े जुटाने के बाद यह मामला गरमाता जा रहा है। सोलंकी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण शुरू होने के बाद एक मार्च से लेकर 7 मई के बीच कुल 5517 मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम और ग्रांम पंचायतों द्वारा जारी किए गए। सोलंकी ने बताया कि 2018 से 2021 तक जिले में मासिक औसत मृत्यु 850 रही। जबकि एक मार्च से 7 मई के बीच जिले में 5517 मृत प्रमाण पत्र निगम और ग्राम पंचायत से जारी किए गए हैं। जो औसत मृत दर से 3577 अधिक है। इतनी अधिक मृत्यु का कारण क्या कोविड नहीं हो सकता?
नौशाद सोलंकी ने सुरेंद्र नगर की 10 तहसीलों के आंकड़े भी जारी किए हैं को सरकार द्वारा छिपाए जा रहे कोविड मृत आंकड़े की पोल खोलता है।