हिमाचल का पहला सोलर मॉडल गांव बनेगा कांगड़ा का राजा खास

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से एक करोड़ रुपए की ग्रांट मिलेगी
हिमाचल के कांगड़ा जिला में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते जिला उपायुक्त बैठक में राजा खास गांव को मॉडल विलेज बनाने का निर्णय लिया गया। फोटो: रोहित पराशर
हिमाचल के कांगड़ा जिला में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते जिला उपायुक्त बैठक में राजा खास गांव को मॉडल विलेज बनाने का निर्णय लिया गया। फोटो: रोहित पराशर
Published on

हरित राज्य बनने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश अब गांवों को भी ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है।

राज्य के कांगड़ा जिले का इंदौरा ब्लॉक स्थित राजा खास गांव अब हिमाचल का पहला सोलर मॉडल विलेज बनने जा रहा है। 2000 से अधिक आबादी वाले इस गांव को सौर ऊर्जा पर आधारित आदर्श गांव में तब्दील करने का फैसला 27 मई को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिया गया।

इस योजना के तहत गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों—जैसे चौपाल, पंचायत घर, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थान, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी भवनों—को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। इसके लिए सरकार गांव को एक करोड़ रुपये की विशेष ग्रांट देगी।

कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि “राजा खास को 43 गांवों के बीच छह महीने तक चली प्रतिस्पर्धा में सबसे अधिक सोलर इंस्टॉलेशन करने के आधार पर चुना गया है। यह प्रदेश का पहला सौर मॉडल विलेज होगा।”

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य सचिव और सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर हिमऊर्जा, रमेश ठाकुर ने डाउन टू अर्थ को बताया कि “योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए हमने 43 गांवों का चयन किया था।

20 नवंबर से 19 मई तक चले छह महीने की प्रतियोगिता के दौरान राजा खास में सबसे अधिक 3700 किलोवाट की सोलर इंस्टॉलेशन क्षमता हासिल की गई। इसके बाद डीएलसीसी की बैठक में राजा खास को मॉडल विलेज बनाने का फैसला लिया गया।

अब इस गांव को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से एक करोड़ रुपये की ग्रांट मिलेगी, जिससे यहां सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर वॉटर हीटर, सोलर पावर प्लांट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।”

राजा खास पंचायत की प्रधान ज्योति देवी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा गांव राज्य का पहला सोलर मॉडल विलेज बनने जा रहा है। हम सभी मिलकर इसे मॉडल विलेज बनाने में सहयोग करेंगे और लोगों को सोलर पावर के प्रयोग के साथ-साथ योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं को रखरखाव सही तरीके से करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

इस पहल से न सिर्फ राजा खास गांव को एक नई पहचान मिलेगी, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के अन्य गांवों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत साबित होगा। यह योजना सिर्फ स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह गांव को आत्मनिर्भर बनाने, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हिमाचल प्रदेश की यह पहल देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल बनेगी।

हिम उर्जा के सीईओ शुभकरण सिंह ने कहा कि हम वर्तमान में अन्य जिलों से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही सभी जिलों से सूची प्राप्त होती है, आगे की कार्रवाई शीघ्र ही लागू की जाएगी।

हिम उर्जा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पहले मॉडल सोलर गांव के रूप में राजा खास के चयन के बाद, सक्षम प्राधिकरण के स्तर पर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in