Kumar Siddharth
वह पिछले चार दशक से पत्रकारिता और सामाजिक विकास के क्षेत्र में सक्रिय है। आप शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक आयामों पर देशभर के विभिन्न अखबारों में लिखते रहते हैं। आप सर्वोदय ‘सर्वोदय प्रेस सर्विस (सप्रेस)’ फीचर एजेंसी से सम्बद्ध है। विगत दो दशक से राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकापर्यावरण डाइजेस्ट (रतलाम) एवं ‘पर्यावरण विकास’ (इंदौर) का सम्पादनभी कर रहे हैं।