फिर बिगड़ी हवा तो  दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का तीसरा चरण लागू हुआ

तीन जनवरी 2025 को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के निशान को पार कर गया
फाइल फोटोः विकास चौधरी/सीएसई
फाइल फोटोः विकास चौधरी/सीएसई
Published on

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की हवा में सुधार हुआ था, लेकिन अब फिर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई बढ़ने लगा है। आज तीन जनवरी 2025 को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के निशान को पार कर गया, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का एक्यूआई 371 दर्ज किया गया। इसके तुरंत बाद दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहेवायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उपसमिति की बैठक बुलाई गई।

उप-समिति ने क्षेत्र में कुल वायु गुणवत्ता की स्थिति और मौसम विज्ञान की परिस्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमान को पूरी तरह से समीक्षा करते हुए पाया कि घने कोहरे, हवाओं में परिवतर्न और प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों के कारण एक्यूआई का स्तर और बढ़ सकता है। यहां तक कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान भी यह सुझाव देता है कि दिल्ली का औसत एक्यूआई इसी स्तर पर बना रहेगा, क्योंकि मौसमीय परिस्थितियां प्रतिकूल बनी रहेंगी।

वर्तमान वायु गुणवत्ता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के और बिगड़ने को रोकने के प्रयास के तहत, उप-समिति ने आज निर्णय लिया कि ग्रेप का तीसरा चरण तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में लागू किया जाए। यह कार्रवाई पहले से लागू किए गए पहले और दूसरे चरण के तहत किए गए उपायों के अतिरिक्त है। ग्रेप के तहत उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार विभिन्न एजेंसियों को कठोर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in