17 मई से उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, देश के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं का दौर जारी

आज, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, गुजरात तथा कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू या हीटवेव चलने की आशंका जताई है
आज, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तूफानी  हवाएं चलने के आसार हैं
आज, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने के आसार हैं
Published on

मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती प्रसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण श्रीलंका पर जारी है जिसके कारण आज, मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने तथा तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है

वहीं आज, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात होने, 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की गति के साथ चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

आज, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम संबंधी बदलाव देखें तो, आज, छत्तीसगढ़ और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं आज, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग ने आज, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और माहे तथा कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है, इन हिस्सों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बरस सकते हैं बादल। वहीं कल, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बरसे बादल।

उत्तर भारत में 17 मई से बदल सकता है मौसम का मिजाज क्योंकि एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होकर उत्तर के कई हिस्सों में मौसम संबंधी बदलाव करने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

मॉनसून ट्रैकर
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह से आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है।

तापमान में उतार-चढ़ाव
देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में उतार चढ़ाव की बात करें तो कल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

वहीं कल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ ओडिशा, बिहार रायलसीमा और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में भी अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

कल, देश भर में राजस्थान के जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में बिहार के डेहरी में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने आज, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, गुजरात तथा कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू या हीटवेव चलने की आशंका जताई है। वहीं कल, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को लू का कहर झेलना पड़ा।

वहीं आज, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय और त्रिपुरा में लोगों गर्म और उमस भरे मौसम का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 15 मई को 8:30 से 5:30 के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, असम और मेघालय, विदर्भ, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 15 मई को 8:30 से 5:30 के दौरान असम और मेघालय के शिलांग में 2 सेमी, विदर्भ के गढ़चिरौली में 2 सेमी, केरल और माहे के कोच्चि में 2 सेमी, तमिलनाडु के अधिरामपतिनम में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in