फिर बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल, गिरेगी बर्फ, चलेंगी तेज हवाएं, बढ़ेगी ठंड, कब मिलेगी राहत जानें

नौ और 10 मार्च को दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है, जिसके कारण सर्दी बढ़ सकती है
फिर बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल, गिरेगी बर्फ, चलेंगी तेज हवाएं, बढ़ेगी ठंड, कब मिलेगी राहत जानें
Published on

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में मार्च के महीने में भी सर्दी का अहसास हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्द हवाएं उत्तर भारत में ठिठुरन पैदा कर रही हैं। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में बर्फबारी और ठंड से राहत मिल सकती है। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों खासकर, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जहां कल, न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से −3.1 से −5 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं दिल्ली में आज मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया गया है साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी पड़ने के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो नौ और 10 मार्च को दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है, जिसके कारण सर्दी बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के मौसम संबंधी पूर्वानुमान के अनुसार, तेजी से दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के मौसम को बदल सकते हैं, पहले पश्चिमी विक्षोभ के 10 मार्च की रात से और दूसरे के 12 मार्च की रात से सक्रिय होने का अनुमान है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 से 12 मार्च के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। इन हिस्सों में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

12 और 13 मार्च को पंजाब के कुछ हिस्सों 13 मार्च को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, इन राज्यों में 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

अन्य हिस्सों में मौसम में बदलाव देखें तो, दक्षिण ओडिशा के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार लगातार जारी है। इसके कारण आठ और नौ मार्च को ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में मौसम संबंधी बदलाव की बात करें तो, अगले सात दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। अरुणाचल में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

तापमान में उतार चढ़ाव
जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में खासकर, उत्तर भारत में तापमान अभी भी लुढ़कता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत के रायलसीमा और केरल में गर्म और नमी से भरे मौसम के बने रहने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है।

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

कल कहां हुई बर्फबारी?
कल, सात मार्च को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी दर्ज की गई।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, सात मार्च को 8:30 से 5:30 के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के अलग-अलग तटीय इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, सात मार्च को 8:30 से 5:30 के दौरान ओडिशा के खोरधा में 3 सेमी, कटक में 2 सेमी, भुवनेश्वर में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in