गंगानगर में तापमान 44 डिग्री पार, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश: आज, उत्तराखंड, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में 204.5 मिमी से अधिक बरस सकते हैं बादल।
बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश: आज, उत्तराखंड, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में 204.5 मिमी से अधिक बरस सकते हैं बादल।
Published on

देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, जबकि उमस का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में जलभराव की वजह से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जबकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी भी गर्मी लोगों को सता रही है, जहां पारा 44 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में मौसम संबंधी विभिन्न गतिविधियों का जिक्र किया है, जिसके कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की बात कही गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसूनी टर्फ समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में है और हिमाचल प्रदेश पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। हवाओं का एक टर्फ दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से बांग्लादेश के निचले स्तरों पर जारी है। वहीं मणिपुर पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है तथा हवाओं का टर्फ निचले स्तरों पर पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से मणिपुर तक जारी है। गुजरात के मध्य स्तरों पर भी एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है।

उपरोक्त मौसम संबंधी अलग-अलग गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने आज, यानी चार जुलाई को उत्तराखंड, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इन तीनों राज्यों में 204.5 मिमी से अधिक बरस सकते हैं बादल।

वहीं आज, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं, इन सभी राज्यों में 15.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों हिस्सों में जमकर बरसेंगे मेघ। इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बादलों के बरसने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

कहां पड़ेंगी तेज हवाओं के साथ बौछारें, कहां गिरेगी बिजली?

आज, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं आज, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है

मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनीस्रोत: आईएमडी

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज, पूर्वोत्तर अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों उससे सटे उत्तर-पश्चिम अरब सागर, पूर्व-मध्य और उससे सटे पश्चिम-मध्य अरब सागर, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के उत्तरी इलाकों, गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा के तटों, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तटों पर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

वहीं आज, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, सोमालिया तट उससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के उत्तरी हिसो, पश्चिम-मध्य अरब सागर, पूर्व-मध्य अरब सागर के अधिकांश इलाकों, उत्तर अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों, यमन और ओमान के तटों के तटों पर 45 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के आसार हैं।

उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

तापमान में उतार चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान देखें तो कल, पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल देश के मैदानी इलाकों में बिहार के डेहरी में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, तीन जुलाई को 8:30 से 5:30 के दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों, उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा तथा केरल और माहे के कुछ हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

वहीं कल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?

कल, तीन जुलाई को 8:30 से 5:30 के दौरान उत्तराखंड के पंतनगर में 2 सेमी, हरियाणा के नारनौल में 4 सेमी, दिल्ली के आयानगर में 4 सेमी, उत्तर प्रदेश के हरदोई में 9 सेमी, वाराणसी में 7 सेमी, गोरखपुर में 4 सेमी, मुरादाबाद और लखीमपुर-खीरी प्रत्येक जगह 3 सेमी, पूर्वी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 2 सेमी, बिहार के भागलपुर में 4 सेमी, पूर्णिया में 2 सेमी, ओडिशा के क्योंझगढ़ में 3 सेमी, चांदबाली में 2 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के आसनसोल में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कल कहां चली तूफानी हवाएं?

कल, तीन जुलाई को 8:30 से 5:30 के दौरान लद्दाख के पदुम में 56 किमी प्रति घंटे, चुचोट-योकमा और खालत्से हर जगह 46 किमी प्रति घंटे, हिमाचल प्रदेश के रेकन में 54 किमी प्रति घंटे, पंजाब के समाराला में 50 किमी प्रति घंटे, उत्तर प्रदेश के मोहना में 46 किमी प्रति घंटे, गुजरात के मकतनपुर में 48 किमी प्रति घंटे, महाराष्ट्र के कलवान में 56 किमी प्रति घंटे, जलगांव और कराड हर जगह 50 किमी प्रति घंटे, महाब में 48 किमी प्रति घंटे, अंबाजोगाई, सोलापुर, राहुरी, मुल्दे और सांताक्रूज हर जगह 46 किमी प्रति घंटे, तेलंगाना के करीमनगर में 50 किमी प्रति घंटे, कर्नाटक के शिवमोग्गा में 48 किमी प्रति घंटे, केरल के वडकारा में 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चली।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in