
मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में विभिन्न तरह की मौसमी गतिविधियों का जिक्र किया है, जिसमें उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर डिप्रेशन का बनना। मानसूनी ट्रफ का इससे होकर गुजरना व पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना शामिल है।
इनके कारण आज, 19 जुलाई, 2025 को केरल और माहे तथा पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, यहां 204.5 मिमी से अधिक पानी बरस सकता है।
वहीं आज, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, राजस्थान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, इन सभी राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।
मौसमी गतविधियों का असर इन राज्यों पर भी दिखेगा, यहां भारी बारिश हो सकती है, जिनमें अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, रायलसीमा, तेलंगाना और उत्तराखंड शामिल हैं। इन राज्यों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो आज, 19 जुलाई, 2025 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
कहां-कहां है अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों तथा केरल और माहे के अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, कन्नूर, कासरगोड, कोट्टयम, कोजिकोड, माहे, मलप्पुरम, पलक्कड़, पट्टानमिट्टा, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और वायनाड जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव का खतरा है, इसलिए विभाग ने इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 18 जुलाई, 2025 को आंध्र प्रदेश के रेन्ताचिंतला में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में कर्नाटक के शिमोगा में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल कहां बरसे तीन सेमी या उससे अधिक बादल?
कल, 18 जुलाई, 2025 को पूर्वी राजस्थान के प्रतापगढ़ में 15 सेमी, सिरमथुरा में 14 सेमी, कोटा में 3 सेमी, पश्चिमी राजस्थान के बालेसर में 10 सेमी, देसूरी में 10 सेमी, जोधपुर और फलोदी प्रत्येक जगह 3 सेमी, तटीय कर्नाटक के होनावर में 5 सेमी, मैंगलोर में 3 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 4 सेमी, गुना, ग्वालियर और श्योपुर प्रत्येक जगह 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं कल, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों के कोलकाता में 4 सेमी, कोलकाता-अलीपुर में 3 सेमी, केरल और माहे के कन्नानोर में 3 सेमी, तेलंगाना के हैदराबाद में 3 सेमी, पूर्वी मध्य प्रदेश के नौगांव में 3 सेमी, अक्षद्वीप में 3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।