
गर्मी ने एक बार फिर देश के अलग-अलग हिस्सों में दस्तक दे दी है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो कल पूर्वी भारत, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। जबकि देश के बाकी हिस्सों को कुछ राहत मिलती हुई, यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि, सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार, पश्चिम बंगाल, पश्चिम असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से चार से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान लगभग सामान्य या सामान्य से नीचे रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, नम हवाओं और उच्च तापमान के कारण, अगले तीन दिनों के दौरान गुजरात और कोंकण में भारी गर्मी और बेचैनी का मौसम रहने के आसार हैं। वहीं अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा में, 13 और 14 मई को केरल और तमिलनाडु में भी गर्मी और इससे होने वाली बेचैनी सताएगी।
कहा चलेगी लू?
आज 11 मई को बिहार के अलग-अलग इलाकों में लोगों को लू या हीटवेव का सितम झेलना पड़ेगा। 11 और 12 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सौराष्ट्र और कच्छ तथा 13 और 14 मई को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी लोगों को लू का कहर सहना होगा।
कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के प्रभाव के चलते आज यानी 11 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में भी जमकर बरसेंगे बादल।
वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान केरल और माहे में तेज हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश होने तथा वज्रपात की आशंका जताई है।
आज केरल और माहे के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
पूर्वोत्तर भारत के मौसम में बदलाव की बात करें तो, अगले तीन दिनों के दौरान इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है और बाद के दो दिनों में इसमें तेजी आकर मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है।
कल कहां रहा लू या हीटवेव का प्रकोप
कल, पश्चिम बंगाल और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को लू या हीटवेव का सितम झेलना पड़ा।
कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 10 मई को 8:30 से 5:30 के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 10 मई को 8:30 से 5:30 के दौरान पोर्ट ब्लेयर में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।
कहां चली आंधी?
कल, 10 मई को 8:30 से 5:30 के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में आंधी चली। मौसम संबंधी इसी तरह की गतिविधि के आज भी जारी रहने के आसार हैं।
कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, जलगांव (मध्य महाराष्ट्र) में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में करनाल (हरियाणा) में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।