
मानसून के मौसम के दौरान बादल फटने की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। कल, 22 अगस्त को उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुसने से भारी नुकसान होने की खबर है। मलबे में एक युवती के दबने की भी जानकारी सामने आ रही है। मलबे में कई वाहनों के दबे होने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब एक बजे भारी बारिश के दौरान बादल फटने से तेज पानी और मलबा थराली कस्बे, राड़ीबगड, सागवाड़ा और कोटदीप गांव में फैल गया।
मौसम विभाग के द्वारा आज सुबह, 23 अगस्त, 2025 को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अलगे कुछ दिनों तक उत्तराखंड में बारिश से छुटकारा मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। विभाग ने 23 और 24 अगस्त को उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश के दौर के जारी रहने की आशंका जताई है। यहां बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बादलों के बरसने का पूर्वानुमान है।
उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के बात करें तो आज, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी बिजली कड़कने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। यहां भी 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।
जबकि आज, 23 अगस्त, 2025 पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहां 204.5 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका जताई है, साथ बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं आज, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अगल इलाकों में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी यहां 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।
देश के अन्य राज्यों में भारी से बहुत बारिश होने की बात करें तो आज, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ऐसा होने के सबसे ज्यादा आसार हैं, साथ ही इन राज्यों में वज्रपात होने का भी अंदेशा है। विभाग ने इन राज्यों में भी बारिश के ऑरेंज अलर्ट तथा 115.6 से 204.4 मिमी तक पानी बरसने का पूर्वानुमान लगाया है।
आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। इन सभी राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।
इन राज्यों में अचानक बाढ़ व जलभराव की चेतावनी
भीषण बारिश के कारण अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के गुना, मंदसौर, नीमच, रतलाम, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ का खतरा जताया गया है।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व जलभराव की आशंका जताई गई है।
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिलों तथा ओडिशा के अनुगुल, बालेश्वर, बारागढ़, देवगढ़, जाजापुर, झारसुगुड़ा, केंदुझार, मयूरभंज, संबलपुर, सुबरनापुर और सुंदरगढ़ जिलों में पानी भरने व अचानक बाढ़ का अंदेशा जताया गया है।
इसी दौरान, झारखंड के बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम अचानक बाढ़ व जलभराव की आशंका जताई गई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 22 अगस्त, 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश के खंडवा में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 22 अगस्त, 2025 को झारखंड, कोंकण और गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, केरल और माहे, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तराखंड में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।
वहीं कल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय कर्नाटक, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, असम और मेघालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह व मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।
कल कहां कितने बरसे बादल?
कल, 22 अगस्त, 2025 को झारखंड: चाईबासा में 9 सेमी, बिहार के डेहरी में 5 सेमी, ओडिशा के राउरकेला और ढेंकनाल प्रत्येक जगह 4 सेमी, झारसुगुड़ा, संबलपुर प्रत्येक जगह 3 सेमी, पूर्वी राजस्थान के कोटा में 4 सेमी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के तिरुत्तानी में 3 सेमी, असम और मेघालय के सिलचर में 3 सेमी, गुजरात के बड़ौदा में 3 सेमी, वल्लभ विद्यानगर में 2 सेमी, पूर्वी मध्य प्रदेश के मलाजखंड में 3 सेमी, मंडला में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं कल, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 3 सेमी, बिलासपुर में 2 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती में 3 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 2 सेमी, कोंकण और गोवा के माथेरान में 2 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के कोलकाता-हावड़ा-उलूबेरिया, कैनिंग, बरहामपुर और आसनसोल प्रत्येक जगह 2 सेमी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के मालदा में 2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
⛈️ चमोली – थराली: बादल फटना, घर व गाड़ियां मलबे में दबी
⚠️ ऑरेंज अलर्ट: 115–204 मिमी बारिश
🌊 बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, टेहरी आदि जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
🌧️ पूर्वी राजस्थान: भारी से अति-भारी और कुछ जगह भयंकर बारिश
🔴 रेड अलर्ट: 204.5 मिमी से अधिक
🌊 अजमेर, कोटा, उदयपुर आदि जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा
⚡ बिजली कड़कने व भारी बारिश के आसार
🟡 येलो अलर्ट: 64–115 मिमी बारिश
🌊 मध्यप्रदेश (गुना, मंदसौर, नीमच आदि): अचानक बाढ़ का खतरा
🌊 छत्तीसगढ़ व ओडिशा: रायगढ़, बालेश्वर, झारसुगुड़ा आदि जिलों में जलभराव/बाढ़
🌊 झारखंड (रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर आदि): बाढ़ का अलर्ट
🌧️ अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
🌧️ ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल
🟡 येलो अलर्ट: 64–115 मिमी बारिश व ⚡ बिजली गिरने का खतरा
🌞 श्रीगंगानगर (राजस्थान) – 38.9 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम)
❄️ खंडवा (मध्य प्रदेश) – 18.0 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम)