पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, जानें देश के अन्य हिस्सों का हाल

आने वाली छह जनवरी तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत इन राज्यों में सुबह के समय रहेगा कोहरे का कहर
फोटो साभार : सीएसई
फोटो साभार : सीएसई
Published on

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज चार जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ सकता है, इसके पांच जनवरी को भी जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं आज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी ठंड महसूस हो सकती है। आज और कल, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी शीतलहर चलने के आसार हैं।

कल, उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश तथा हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को भीषण सर्दी का सितम झेलना पड़ा। वहीं कल, पंजाब के कुछ हिस्सों में भी भारी ठंड महसूस की गई।

कहा छाएगा कोहरा?
आज और कल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में सुबह के कुछ घंटों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है, वहीं अगले तीन दिनों तक इन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

चार और पांच जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाने से लोगों को दिक्कत हो सकती है। अगले दो दिनों तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के कुछ घंटों के दौरान बहुत घना कोहरा छाया रहा और पांच जनवरी को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

आने वाली छह जनवरी तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है।

वहीं कल, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार में बहुत घना कोहरा छाने से लोगों को दृश्यता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कल, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा तथा जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया।

कोहरे के चलते देश के जिन हिस्सों में दृश्यता कम रही उनमें उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ और बहराइच हर जगह दृश्यता 25 मीटर रही, प्रयागराज और वाराणसी हर जगह दृश्यता 50 मीटर, गोरखपुर और सुल्तानपुर हर जगह दृश्यता 200 मीटर, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली के चंडीगढ़ में दृश्यता 25 मीटर, सफदरजंग में दृश्यता 500 सेमी, पालम में दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई।

वहीं कल, राजस्थान के बीकानेर में दृश्यता 25 मीटर, जैसलमेर, कोटा और जयपुर हर जगह दृश्यता 50 मीटर, अजमेर में दृश्यता 200 मीटर, बिहार के गया और पूर्णिया हर जगह दृश्यता 25 मीटर, पटना में दृश्यता 200 मीटर, मध्य प्रदेश के सागर में दृश्यता 50 मीटर, भोपाल में दृश्यता 200 मीटर, सतना में दृश्यता 200 मीटर, त्रिपुरा के अगरतला में दृश्यता 50 मीटर और जम्मू में दृश्यता 200 मीटर रही।

कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के मौसम संबंधी पूर्वानुमान देखें तो, दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इस कम दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती प्रसार निचले स्तरों में उत्तरी केरल तट तक एक ट्रफ के रूप में जारी है। मौसम संबंधी इस गतिविधि के चलते, अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं आज और कल लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, यानी यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं आज, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन दोनों राज्यों में 64.4 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।

चार और पांच जनवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में और आज यानी चार जनवरी को पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है, यानी इन सभी राज्यों में 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती पूर्व-मध्य अरब सागर, निकटवर्ती लक्षद्वीप क्षेत्र में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, तीन जनवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान लक्षद्वीप और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश
कल, तीन जनवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान लक्षद्वीप के मिनिकॉय में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में सीकर (पूर्वी राजस्थान) में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, पुनालुर (केरल और माहे) में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in