मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मॉनसून ट्रफ और देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती प्रसार जारी है। इसके कारण आज, यानी 31 जुलाई को तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी से भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इन हिस्सों में 20 सेमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।
वहीं आज, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं इन सभी राज्यों में 12 सेमी या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।
आज, जम्मू और कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, असम और मेघालय, गुजरात और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भी बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने इन राज्यों में सात सेमी या उससे अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
वहीं आज, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा वज्रपात होने की भी आशंका जताई है। देश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए। वहीं उत्तर प्रदेश के ही चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने के कारण चार लोगों की मौत की खबर है। झारखंड में भी वज्रपात ने सात लोगों की जान ले ली है।
वहीं कल भारी बारिश के चलते केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में 143 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 186 अन्य घायल होने की खबर है। केरल में लगातार बारिश से तबाही मची हुई है, सड़कें अवरुद्ध होने से राहत व बचाव कार्य करना कठिन हो रहा है। वायनाड जिले में चार घंटे में तीन भूस्खलन होने से पहले ही राज्य में 24 घंटे में 372 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में केरल के वायनाड और कई अन्य जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। यह चेतावनी इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए जारी की गई है। चार जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं जिनमें पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम शामिल हैं।
तापमान में उतार चढ़ाव
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में पूर्वी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 30 जुलाई को कोंकण और गोवा, केरल और माहे तथा ओडिशा के कई इलाकों, सौराष्ट्र और कच्छ, असम और मेघालय तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
वहीं कल, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु तथा पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां हुई दो सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 30 जुलाई को केरल और माहे के अय्याकन्नू में 10 सेमी, अथिराप्पिल्ली, कुडलु-अफमू, कोट्टायम और थेन्नाला प्रत्येक जगह 5 सेमी, पेरिंगोम, इदमालयार बांध, पदिनजराथरा-बांध, करिपुर एपी और पीची प्रत्येक जगह 4 सेमी, वेल्लानिककारा, कोझिकोड और सीआईएएल कोच्चि, चूंडी, पन्नियूर, मंगलम-बांध, विलंगनकुन्नू, अरलम, पदन्नक्कड, नेरियामंगलम, वडकारा और नीलेश्वरम प्रत्येक जगह 3 सेमी, गुजरात के कच्छ में 11 सेमी, नलिया 10 सेमी, बनास कांथा में 7 सेमी, सूरत में 5 सेमी, पाटन में 4 सेमी, द्वारका, वलसाड और वडोदरा हर जगह 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं कल, तटीय कर्नाटक के अगुम्बे में 11 सेमी, मैंगलोर और पनाम्बुर प्रत्येक जगह 7 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के लवासा में 5 सेमी, क्राइस्ट-यूनिवर्सिटी-लवसा में 5 सेमी, महाबलेश्वर में 3 सेमी, कोंकण और गोवा के माथेरान में 5 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों के डायमंड हार्बर में 4 सेमी, असम और मेघालय के शिलांग और पूर्वी खासी हिल्स हर जगह 3 सेमी, हिमाचल प्रदेश के ऊना में 6 सेमी, चंडीगढ़ में 3 सेमी, झारखंड के रामगढ़ में 4 सेमी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में 3 सेमी बारिश हुई।