उत्तराखंड और हिमाचल में 'बादल' फटने से तबाही, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में भयंकर बारिश के आसार

आज, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, इन हिस्सों में 12 सेमी या उससे अधिक बरस सकते हैं मेघ।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली में बादल फटने से जान-माल के नुकसान की खबर है।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली में बादल फटने से जान-माल के नुकसान की खबर है।
Published on

साल दर साल मॉनसून के मौसम के दौरान बादल फटने, आकाशीय बिजली गिरने, भूस्खलन और बाढ़ की विभीषिका बढ़ती जा रही है। कल रात उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली और केदारनाथ मार्ग पर भी बादल फटने की घटना हुई है, जिसके चलते तीर्थ यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

चमोली जिले में अलकनंदा नदी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर बह रही है, कई इलाके उफनती नदी की चपेट में आ गए हैं। लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के कुमाऊ के हिस्से में पड़ने वाले नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, यहां भी नदी नाले उफान पर हैं।

वहीं हादसों के मामलों में एक और पहाड़ी राज्य हिमाचल भी पीछे नहीं हैं। खबर है कि राज्य में तीन जगह बहुत अधिक बारिश हुई, जिसे स्थानीय लोग इन घटनाओं को बादल फटने की घटना मान रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। यहां बता दें कि एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश को मौसम विभाग बादल फटने की घटना मानता है।

मौसम विभाग का ताजा अपडेट देखें तो आज भी हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी से बहुत बारिश होने के आसार हैं, इन राज्यों में बादलों के 12 सेमी या उससे अधिक बरसने के आसार हैं। जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, इन हिस्सों में भी 12 सेमी या उससे अधिक बरस सकते हैं मेघ।

वहीं आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और राजस्थान में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं, उत्तर के इन राज्यों में सात सेमी या उससे अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

पहाड़ों में बरस रही आसमनी आफत से नदी नाले उफान पर हैं जिसके कारण मैदानी इलाके बुरी तरह से प्रभावित है, कई इलाकों के जलमग्न होने की जानकारी सामने आ रहीं है। महाराष्ट्र, गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आज, यानी एक अगस्त को भी मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई है, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन दोनों राज्यों में 20 सेमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।

देश के अन्य हिस्सों में बारिश की बात करें तो आज, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है, इन सभी राज्यों में 12 सेमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।

जबकि आज, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तथा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में सात सेमी तक बरस सकते हैं बादल।

वहीं मौसम विभाग ने आज, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने की भी आशंका जताई है

तापमान में उतार चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान देखें तो कल, पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में विदर्भ के यवतमाल में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 31 जुलाई को केरल और माहे तथा ओडिशा के अधिकतर इलाकों, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

वहीं कल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई दो सेमी या उससे अधिक बारिश?

कल, 31 जुलाई को ओडिशा के बारापाड़ा में 12 सेमी, झारसुगुड़ा में 2 सेमी, झारखंड के डाल्टनगंज में 9 सेमी, रांची में 5 सेमी, केरल और माहे के कन्नूर में 7 सेमी, कोझिकोड में 6 सेमी, पलक्कड़ और अलापुझा हर जगह 3 सेमी, त्रिशूर और कोच्चि प्रत्येक जगह 2 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 6 सेमी, फुरसतगंज में 5 सेमी, बहराइच में 3 सेमी, बिहार के डेहरी में 6 सेमी, छपरा में 2 सेमी, तटीय कर्नाटक के मैंगलोर में 5 सेमी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के वालपराई में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं कल, उत्तराखंड के देहरादून में 4 सेमी, सौराष्ट्र और कच्छ के महुआ में 3 सेमी, हरियाणा के नाहन में 2 सेमी, पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 2 सेमी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में 2 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के भोपाल में 2 सेमी, पूर्वी मध्य प्रदेश के सिवनी में 2 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के पुरुलिया में 2 सेमी, कोंकण और गोवा के माथेरान में 2 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में 2 सेमी, मिजोरम के आइजवाल में 2 सेमी, लक्षद्वीप के अगाती में 3 सेमी और अमनदिवी में 2 सेमी बारिश हुई।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in