मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी पर लगातार अग्रसर है। वहीं एक चक्रवाती प्रसार उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के मध्य स्तरों तक फैला हुआ है।
एक और चक्रवाती प्रसार आंध्र प्रदेश तट के निचले स्तरों पर बना हुआ है जो पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जारी है।
मौसम संबंधी उपरोक्त गतिविधियों को देखते हुए, मौसम विभाग ने आज, यानी एक सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इन सभी राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर भारत के मौसम की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
पूर्वी भारत में बारिश का पूर्वानुमान की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में, तीन सितंबर को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों और दो से पांच सितंबर के दौरान ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
तीन से पांच सितंबर के दौरान मध्य भारत के छत्तीसगढ़ में और पांच सितंबर को विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात के आसार हैं।
वहीं आने वाले दिनों में दक्षिण भारत में बारिश की बात करें तो एक और दो सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, चार सितंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में, पांच सितंबर को विदर्भ में, चार और
पांच सितंबर को तेलंगाना के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
उपरोक्त राज्यों को छोड़कर अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
कहां चलेंगी तेज हवाएं, कहां पड़ेगी गरज के साथ बौछारें तथा कहां गिरेगी बिजली?
आज छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आज, पश्चिम मध्य और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में 45 से 55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की तूफानी हवाएं चलने के आसार हैं।
वहीं आज, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।
उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।
कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल गंगानगर (पश्चिमी राजस्थान) में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में इंदौर (पश्चिम मध्य प्रदेश) में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 31 अगस्त को 8:30 से 5:30 के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, नागालैंड, मणिपुर तथा मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 31 अगस्त को 8:30 से 5:30 के दौरान गोंदिया में 6 सेमी, बेलगाम और सेलम हर जगह 5 सेमी, पोनमुडी में 4 सेमी, बेलोनिया में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।