दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी से बहुत बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की आशंका
पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार
पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार
Published on

देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में देर रात से बादल मेहरबान हैं। झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और उमस से राहत पहुंचाई है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव के चलते यातायात पर असर पड़ता दिख रहा है।

दिल्ली के करीब बनी मानसून ट्रफ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर एरिया) का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर साफ देखा जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि आज, 14 अगस्त, 2025 को दिल्ली-एनसीआर में भारी से बहुत भारी बारिश के दौर के पूरे दिन जारी रहने का पूर्वानुमान है, जिससे आगे भी तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

मौसम विभाग के मुताबिक, कल 13 अगस्त को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं आज दिल्ली में नमी का स्तर 85 फीसदी तक रहने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान के 24 डिग्री से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 17 अगस्त तक दिल्ली व एनसीआर में बारिश के दौर के जारी रहने की संभावना जताई है।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी उखड़ा रहेगा। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। जिसके चलते इन जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है। यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं एक और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश जो इस साल के मानसूनी मौसम में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, यहां कई जिलों में बादल फटने की खबर है। मौसम विभाग की मानें तो आज, हिमाचल के कई इलाकों में वज्रपात होने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। खासकर बारिश के चलते चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला, लाहौल और स्पीति और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ व पानी भरने की आशंका जताई गई है

मौसम विभाग ने आज, 14 अगस्त, 2025 को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बादलों के यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बरसने के आसार हैं।

वहीं आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी बिजली कड़कने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है, यहां भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के लेह, पुंछ, कुलगाम, रियासी, रामबन, उधमपुर, डोडा और कठुआ जिलों में बारिश के कारण इन जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ आने का खतरा है।

देश के मैदानी इलाकों की बात करें तो आज, 14 अगस्त, 2025 को तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ हिस्सों में भीषण बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने तेलंगाना में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, यहां 204.5 मिमी से अधिक बरस सकते हैं बादल।

वहीं आज, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, विदर्भ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इन सभी राज्यों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

मौसम विभाग की मानें तो आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, रायलसीमा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन सभी राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट तथा 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 13 अगस्त, 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में महाराष्ट्र के माथेरान में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल कहां हुई भारी बारिश?

कल, 13 अगस्त, 2025 को पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि कल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, 13 अगस्त, 2025 को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के विजयवाड़ा-गणनावरम में 13 सेमी, तुनी में 8 सेमी, कलिंगपटनम, काकीनाडा, अमरावती प्रत्येक जगह 3 सेमी, मछलीपट्टनम, नरसापुर प्रत्येक जगह 2 सेमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 12 सेमी, बहराइच में 2 सेमी, कोंकण और गोवा के रत्नागिरी में 7 सेमी, पंजिम में 5 सेमी, मुंबई में 2 सेमी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 सेमी, झांसी में 2 सेमी, उत्तराखंड के देहरादून-मोहकमपुर में 5 सेमी, उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कलबुर्गी में 4 सेमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई।

वहीं कल, पश्चिम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 सेमी, बिहार के पटना-हवाई अड्डे में 3 सेमी, गया में 2 सेमी, गुजरात के सूरत में 3 सेमी, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 3 सेमी, असम और मेघालय के धुबरी में 3 सेमी, सिलचर और चेरापूंजी प्रत्येक जगह 2 सेमी, ओडिशा के भुवनेश्वर, गोपालपुर और झारसुगुड़ा प्रत्येक जगह 2 सेमी, विदर्भ के अकोला और नागपुर-सोनेगांव हवाई अड्डे प्रत्येक जगह 2 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के कोलकाता-अलीपुर में 2 सेमी, तटीय कर्नाटक के मैंगलोर में 2 सेमी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के पालम में 2 सेमी, हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

🌆दिल्ली-एनसीआर

  • देर रात से झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से राहत

  • जलभराव और ट्रैफिक की समस्या

  • आज 14 अगस्त को 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश संभव

  • ऑरेंज अलर्ट जारी

    🏞️ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश

  • भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने की आशंका

  • बादल फटने की घटनाएं, नदियों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना

🛑 तेलंगाना में रेड अलर्ट

  • कुछ इलाकों में 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश की चेतावनी

  • भीषण बारिश और बाढ़ की आशंका

📍 इन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:

  • छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा

  • विदर्भ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश

  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख

    ⚠️ इन राज्यों में येलो अलर्ट (64.5–115.5 मिमी बारिश):

    • अरुणाचल, असम, मेघालय, बिहार

    • गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल

    • राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, गोवा

    • नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, रायलसीमा, पश्चिम बंगाल

🌡️ तापमान में गिरावट:

  • दिल्ली में अधिकतम तापमान: 30–34 डिग्री सेल्सियस, नमी: 85 फीसदी

  • श्रीगंगानगर सबसे गर्म (37.6 डिग्री सेल्सियस), माथेरान सबसे ठंडा (18.4 डिग्री सेल्सियस)

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in