लापोड़िया : जल संकट से कैसे उबरा यह गांव

सूखे राजस्थान में लापोड़िया गांव हरियाली से भरे-पूरे एक टापू की तरह है। 300 परिवार वाला यह गांव कई साल सूखे को मात दे रहा है। जयपुर से इसकी दूरी महज दो घंटे की है। यह गांव इसलिए खास क्योंकि इसने पारंपरिक जल संचयन प्रणाली को जिंदा कर जल संकट से मुक्ति पा ली है। यह काम हुआ है लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में। यह गांव बताता है कि बारिश के पानी को सहेजकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जा सकता है

Related Videos

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in