आंकड़ों ने दी गवाही, ज्यादा ही भूजल दोहन कर रहे हैं 16 राज्य

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट व डाउन टू अर्थ ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2025 रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट में भारत में भूजल दोहन से संबंधित आंकड़े चौंकाने वाले हैं
फाइल फोटो: आईस्टॉक
फाइल फोटो: आईस्टॉकBartosz Hadyniak
Published on

जहां वर्ष 2024 में हमारे देश की भूजल पर निर्भरता में मामूली रूप से वृद्धि हुई है, वहीं कम से कम 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में ऐसे स्थान हैं जहां भूजल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है। यहां वर्षा इत्यादि से हुए “रिचार्ज” की तुलना में अधिक भूजल निकाला जा रहा है। आंकड़ों में समझें -

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in