जल
सूखे से मुक्ति की मिसाल बने बुंदेलखंड के गांव
विश्व जल दिवस विशेष: भारत के सूखाग्रस्त क्षेत्र बुन्देलखण्ड के दो गांव मींगनी और हिम्मतपुरा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का उपयोग करके पानी की कमी और सूखे को मात देने में कामयाब रहे। दोनों गांवों ने मनरेगा का उपयोग करके चेकडैम और अन्य जल संचयन संरचनाएं बनाईं। इससे न केवल भूखमरी और पलायन में कमी आई बल्कि गांवों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर भी बेहतर हुआ