देश में 55.2 फीसदी जल निकाय जैसे तालाब, झीलें, चेक डैम आदि निजी हाथों में है। इन जल निकायों की कुल संख्या 13,38,735 है। वहीं 44.8 फीसदी जल निकाय सार्वजनिक क्षेत्र में हैं, जिनपर ग्राम पंचायत या राज्य सरकार का स्वामित्व है। यह जानकारी जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल निकायों की पहली गणना पर जारी रिपोर्ट में सामने आई है।
अपनी इस रिपोर्ट में सरकार ने जल निकायों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे उनके आकार, स्थिति, उपयोग, जल भंडारण क्षमता आदि को शामिल किया है। इतना ही नहीं यह पहला मौका है जब इन जल निकायों पर हुए अतिक्रमण से जुड़ी जानकारियों को साझा किया गया है।
गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में 24.2 लाख से ज्यादा जल निकायों का अध्ययन किया है, जिनमें से 97.1 फीसदी यानी 23,55,055 जल निकाय ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि केवल 2.9 फीसदी झीलें और तालाब शहरों में स्थित हैं, जिनकी कुल संख्या 69,485 है। आंकड़ों के मुताबिक 9.6 फीसदी (2,32,637) जल निकाय आदिवासी बहुल इलाकों में हैं। वहीं दो फीसदी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं।
रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल जल निकायों में से 59.5 फीसदी तालाब है, जबकि 15.7 फीसदी टैंक, 12.1 फीसदी जलाशय और 9.3 फीसदी चेक डैम हैं। वहीं केवल 0.9 फीसदी झीलें हैं। 16.3 फीसदी यानी करीब 3,94,500 जल निकाय ऐसे हैं जिन्हें उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यदि उनपर ध्यान न दिया गया तो वो जल्द खत्म हो सकते हैं।
केवल 1.7 फीसदी ऐसे हैं जो 50 हजार या उससे ज्यादा लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, जबकि 90 फीसदी से ज्यादा ऐसे हैं जो केवल 100 लोगों की जरूरतों को ही पूरा कर पा रहे हैं।
अतिक्रमण का सामना कर रहे हैं 1.6 फीसदी जल निकाय
रिपोर्ट में इन जल स्रोतों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भी गंभीर तस्वीर प्रस्तुत की गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 1.6 फीसदी (38,496) जल निकाय अतिक्रमण का सामना कर रहे हैं। इनमें से 95.4 फीसदी जल स्रोतों पर अतिक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है, जबकि अतिक्रमण को झेल रहे 4.6 फीसदी जल निकाय शहरों में है।
पता चला है कि अतिक्रमण किए गए 62.8 फीसदी जल निकायों के 25 फीसदी से कम हिस्से पर अतिक्रमण हुआ है। वहीं 11.8 फीसदी जल निकाय ऐसे हैं जिनके 75 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर अतिक्रमण हो चुका है। देश में कई झीलें अतिक्रमण का सामना कर रही हैं। ऐसे अनेक उदाहरण है जिनमें इनके बचाव के लिए कई बार कोर्ट को भी सामने आना पड़ा है।
आपको जानकार हैरानी होगी की देश में 78 फीसदी जल निकाय मानव निर्मित हैं, जबकि केवल 22 फीसदी (5,34,077) प्राकृतिक हैं। यदि इनकी क्षमता को देखें तो 50 फीसदी जल निकायों की भण्डारण क्षमता एक हजार से दस हजार क्यूबिक मीटर के बीच है।
वहीं 12.7 फीसदी यानी करीब 3,06,960 की भण्डारण क्षमता दस हजार क्यूबिक मीटर से ज्यादा है। पता चला है कि 23,37,638 जल निकायों में से केवल 3.1 फीसदी का क्षेत्रफल पांच हेक्टेयर से ज्यादा है जबकि 72.4 फीसदी का विस्तार 0.5 हेक्टेयर से भी कम है।
यदि राज्यों के लिहाज से देखें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा तालाब और जलाशय हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक टैंक हैं। वहीं तमिलनाडु में सबसे ज्यादा झीलें हैं, जबकि महाराष्ट्र जल संरक्षण योजनाओं के मामले में सबसे आगे हैं।
देखा जाए तो यह जल स्रोत, देश में साफ पानी का बड़ा स्रोत हैं। यदि भारत की बात करें तो दुनिया की 18 फीसदी आबादी भारत में बसती है, लेकिन दुनिया का केवल चार फीसदी साफ पानी भारत में है। इसका भी करीब 80 फीसदी दोहन कृषि के लिए किया जा रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि जल निकायों का उचित प्रबंधन किया जाए, जिससे भविष्य में साफ पानी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।