प्रेषण एवं वितरण नीति

अंतिम बार 3 नवंबर 2023 को अपडेट की गई है।

देश में रहने वालों को ऑर्डर पंजीकृत कूरियर कंपनियों या स्पीड पोस्ट या पंजीकृत पोस्ट या भारतीय डाक की सामान्य सेवा, जो भी उपलब्ध हो के माध्यम से भेजे जाते हैं। यदि ऑर्डर भेजने के लिए किसी तरह की विशेष सेवा का अनुरोध किया जाता है तो ग्राहक द्वारा भुगतान करने पर वह भी उपलब्ध कराई जाती है।

अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के लिए, ऑर्डर केवल भारतीय डाक की पंजीकृत एयरमेल सेवा के माध्यम से भेजे और वितरित किए जाते हैं।

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट कूरियर कंपनी / डाक अधिकारियों द्वारा डिलीवरी में किसी भी देरी के लिए उत्तरदायी नहीं है और केवल ऑर्डर की तारीख से 7 दिनों के भीतर कूरियर कंपनी या डाक अधिकारियों को खेप सौंपने की गारंटी देता है। सभी ऑर्डर का वितरण खरीदार द्वारा बताए गए पते पर होगा। पंजीकरण के दौरान हमारी सेवाओं की डिलीवरी की पुष्टि आपकी मेल आईडी पर की जाएगी। हमारी सेवाओं का उपयोग करने में किसी भी समस्या के लिए आप raja@cseindia.org पर हमारे हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in