जनवरी 2024 में भारत में खनिज उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सोने का उत्पादन घटा

जनवरी, 2024 में कोयला 998 लाख टन, लिग्नाइट 41 लाख टन, प्राकृतिक गैस 3073 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन व सोना 134 किलो उत्पादन हुआ
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक किया गया है। फोटो: आईस्टॉक
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक किया गया है। फोटो: आईस्टॉक
Published on

भारतीय खान ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जनवरी 2024 (आधार: 2011-12=100) माह के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 144.1 पर है, जो जनवरी, 2023 माह के स्तर की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है।

भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जनवरी, 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.3  प्रतिशत है।

विज्ञप्ति के मुताबिक जनवरी, 2024 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर इस प्रकार था

कोयला 998 लाख टन

लिग्नाइट 41 लाख टन

प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 3073 मिलियन घन मीटर

पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन

बॉक्साइट 2426 हजार टन

क्रोमाइट 251 हजार टन

तांबा सांद्र 12.6 हजार टन

सोना 134 किलो

लौह अयस्क 252 लाख टन

सीसा सांद्र 34 हजार टन

मैंगनीज अयस्क 304 हजार टन

जस्ता सांद्र 152 हजार टन

चूना पत्थर 394 लाख टन

फॉस्फोराइट 109 हजार टन

मैग्नेसाइट 13 हजार टन

जनवरी, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल मैग्नेसाइट (90.1 प्रतिशत), तांबा सांद्र (34.2 प्रतिशत), कोयला (10.3 प्रतिशत), चूना पत्थर (10 प्रतिशत), बॉक्साइट (9.8 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (7.8 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (यू) (5.5 प्रतिशत), सीसा सांद्र (5.2 प्रतिशत), लौह अयस्क (4.3 प्रतिशत), लिग्नाइट (3.6 प्रतिशत), जस्ता सांद्र (1.3 प्रतिशत), और पेट्रोलियम (कच्चा) (0.7 प्रतिशत) हैं।

नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में सोना (-23.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (-35.2 प्रतिशत) और फॉस्फोराइट (-44.4 प्रतिशत) शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in