भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की संयुक्त पहल से मेघदूत 'क्लाउड मैसेंजर- हिंदी' विकसित किया गया है ताकि किसानों को मौसम का पूर्वानुमान और इससे आधारित सलाह दी जा सके।
मेघदूत मोबाइल ऐप 2019 के मॉनसून की अवधि से सक्रिय है और अब यह एप्लिकेशन में किसानों के लिए अतिरिक्त सुविधा दी गई है। ऐप के अपडेटेड वर्जन में ब्लॉक स्तर की सुविधाओं भी शामिल की गई है। जहां किसान मौसम संबंधी खतरों से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर की जानकारी जुटा सकते हैं।
ऐप में लगभग 6970 ब्लॉकों के लिए ब्लॉक स्तरीय मौसम का पूर्वानुमान और 3100 ब्लॉकों के लिए ब्लॉक स्तरीय मॉनसून को लेकर कृषि संबंधी सलाह (एग्रोमेट एडवाइजरी) जोड़ी गई है। अब उपयोगकर्ता अपडेट ऐप हासिल करने के लिए अपने इलाके का पंजीकरण कर सकते हैं।
मौसम विभाग के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत देश भर में स्थापित इकाइयों के 330 नेटवर्क द्वारा ये सलाह प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अपडेट की जाती है। जहां कहीं उपलब्ध हो वहां स्थानीय भाषा में भी परामर्श जारी किए जाते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में अंग्रेजी और अपने क्षेत्र की 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सलाह या एडवाइजरी तैयार की जाती है।
मौसम विभाग के अनुसार मेघदूत मोबाइल ऐप के माध्यम से निम्नलिखित सेवाएं दी जाती हैं:
मेघदूत मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड के लिए निम्नलिखित लिंक दिए गए हैं -
1.यदि आप का मोबाइल एंड्रॉयड (आईओएस) प्रणाली पर चलता हैं तो यहां क्लिक करें
2.यदि आप का मोबाइल एप्पल (आईओएस) प्रणाली पर चलता हैं तो यहां क्लिक करें