पृथ्वी सामान्य से अधिक तेजी से घूम रही है, लेकिन क्यों? इसका हम पर क्या होगा असर

वैज्ञानिकों ने 29 जून को अब तक का सबसे छोटा दिन और 26 जुलाई को एक और छोटा दिन दर्ज किया है
पृथ्वी सामान्य से अधिक तेजी से घूम रही है, लेकिन क्यों? इसका हम पर क्या होगा असर
Published on

इंग्लैंड के नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने 29 जून को अब तक का सबसे छोटा दिन और 26 जुलाई को एक और छोटा दिन रिकॉर्ड किया है।

इन दोनों दिनों में, पृथ्वी ने 24 घंटे से भी कम समय में अपना सामान्य 24 घंटे का चक्कर पूरा किया। जबकि 29 जून सामान्य से 1.59 मिलीसेकंड छोटा रहा, यह 1960 के दशक के बाद से सबसे छोटा दिन रहा, जब से वैज्ञानिकों ने समय मापने के लिए परमाणु घड़ियों का उपयोग करना शुरू किया था। 26 जुलाई को सामान्य से 1.50 मिलीसेकंड कम जो कि एक नए रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया।

इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग के मुताबिक छोटे दिन पृथ्वी के सामान्य से अधिक तेजी से घूमने के कारण होते हैं। लेकिन पृथ्वी तेजी से क्यों घूम रही है? वैज्ञानिक इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसके निम्नलिखित कारण होने की बात कही है-

जियोफिजिकल रिसर्च रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चलता है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियरों का पिघलना शुरू हुआ, जिसके कारण हमारे ग्रह की घूर्णन की धुरी 1990 के दशक से तेजी से आगे बढ़ रही है और पृथ्वी तेजी से घूम रही है।

जलवायु या जलवायु प्रणालियों में परिवर्तन, जैसे ग्लेशियरों का पिघलना और जमना, जिनका वजन पृथ्वी पर पड़ता है।

भूकंप और अन्य भूकंपीय गतिविधियां जो द्रव्यमान को पृथ्वी के केंद्र की ओर ले जाती हैं, जैसे कि एक कताई करने वाला व्यक्ति अपनी बाहों को खींचता है।

पृथ्वी के भीतर पिघले हुए कोर की गतिविधि जो ग्रह पर द्रव्यमान को स्थानांतरित करता है।

महासागरीय प्रसार और समुद्र तल पर दबाव जो पृथ्वी की धुरी को खींचता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक "चैंडलर वॉबल" - ग्रह के पूरी तरह से गोलाकार नहीं होने के कारण पृथ्वी की धुरी का प्राकृतिक विस्थापन, जो घूमने की गति से जुड़ा हो सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई खगोलशास्त्री फ्रेड वॉटसन ने बताया कि जब आप सबसे महत्वपूर्ण पहलू को देखना शुरू करते हैं, तो आप महसूस करते हैं कि पृथ्वी केवल एक ठोस गेंद नहीं है जो घूम रही है।

वाटसन ने बताया कि यह अंदर और बाहर दोनों तरफ तरल हो गया है और इसे एक ऐसा वातावरण मिला है जिससे ये सभी चीजें थोड़ी धीमी हो गई हैं।

इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग के मुताबिक कुछ वैज्ञानिकों को लगता है कि यह छोटे दिनों की एक नई अवधि की शुरुआत हो सकती है।

इसके नतीजे हमें किस तरह प्रभावित कर सकते हैं?

एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि पृथ्वी तेज गति से घूमती रहती है, तो इससे नेगेटिव लीप सेकण्ड्स या नकारात्मक छलांग सेकंड की शुरुआत हो सकती है। इन नकारात्मक छलांग सेकंडों को शुरू करने का उद्देश्य उस दर को बनाए रखना होगा जिस पर पृथ्वी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती है जो परमाणु घड़ियों से माप के अनुरूप होती है। यह संभावित रूप से घड़ी पर निर्भर आईटी सिस्टम और सॉफ्टवेयर और जीपीएस उपग्रहों के लिए एक घातक प्रभाव पैदा कर सकता है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in