रिफंड और रद्दीकरण नीति

रिफंड और रद्दीकरण नीति

  1. डाउन टू अर्थ पत्रिका: डाउन टू अर्थ पत्रिका एक वार्षिक सदस्यता सेवा है। इसके लिए ग्राहक को अग्रिम भुगतान करना होता है। सदस्यता शुरू होने के बाद रिफंड का कोई प्रावधान नहीं है।
  2. पत्रिका के अलावा हमारी पुस्तकें भी अग्रिम भुगतान करने के बाद ही भेजी जाती हैं। हम पर्यावरण पर काम करने वाला स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) हैं, जिसके पास सीमित श्रम एवं संसाधन हैं। इसलिए ऑर्डर देने के बाद कोई पैसा वापस (रिफंड) नहीं दिया जाता है।
  3. यदि किसी ग्राहक को कोई पत्रिका या पुस्तकें दोषपूर्ण/क्षतिग्रस्त स्थिति में प्राप्त होती हैं, तो हम उसके एवज में दूसरी प्रतियां भेजते हैं।
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in