सीपीसीबी के 22 अक्तूबर एक्यूआई बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी (301-400) में पहुंच गई है और हवा में प्रमूख प्रदूषक पार्टिकुलेट मैटर 2.5 व 10 है। बुलेटिन के मुताबिक 22 अक्तूबर को दिल्ली का एक्यूआई 265 (खराब) जबकि एनसीआर के प्रमुख शहरों जैसे : गाजियाबद 312 (बहुत खराब), गुरुग्राम 206 (खराब), ग्रेटर नोएडा 261 (खराब), नोएडा 290 (खराब), फरीदाबाद 280 (खराब) वायु गुणवत्ता श्रेणी में पहुंच गए हैं।