इस बार दीपावली से पहले दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई शहरों की वायु गुणवत्ता का मौजूदा स्तर बीते वर्षों से काफी बेहतर है। सीपीसीबी के मुताबिक 23 अक्तूबर को दिल्ली का एक्यूआई 259 (खराब) जबकि एनसीआर के प्रमुख शहरों जैसे : गाजियाबद 270 ( खराब), गुरुग्राम 251 (खराब), ग्रेटर नोएडा 202 (खराब), नोएडा 236 (खराब), फरीदाबाद 200 (मॉडरेट) वायु गुणवत्ता श्रेणी में पहुंच गए हैं।