एसओई इन फिगर्स 2022: जहर ढो रही हैं नदियों की धाराएं, नहीं रही पीने लायक

डाउन टू अर्थ के वार्षिक संस्करण स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2022 रिपोर्ट दो जून को जारी की गई
एसओई इन फिगर्स 2022: जहर ढो रही हैं नदियों की धाराएं, नहीं रही पीने लायक
Published on

भारत में नदियों की गुणवत्ता निगरानी करने वाले दो-तिहाई स्टेशन ऐसे हैं जहां नदी जल के नमूनों में लेड, आयरन, निकेल, कैडमियम, आर्सेनिक, क्रोमियम और कॉपर जैसे भारी धातु मिले हैं। जबकि 117 नदियों और सहायक नदियों के गुणवत्ता की निगरानी करने वाले एक-चौथाई स्टेशनों की जांच में जल नमूनों में दो या उससे अधिक जहरीले धातुओं की उपस्थिति है। गंगा के 33 निगरानी स्टेशनों में 10 स्टेशन ऐसे हैं जहां लेड, आयरन, निकेल, कैडमियम और आर्सेनिक की उच्च मात्रा मिली है। अगस्त, 2018 से दिसंबर, 2020 तक एकत्र किए गए 764 नदियों के नमूनों में 688 नदियों में भारी धातु की उच्च मात्रा है

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in