कलीम सिद्दीकी
गुजराज के भरुच जिले में स्थित दहेज स्पेशल इकोनॉमिक जोन में कीटनाशक बनाने वाली कंपनी यशिस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कार्रवाई की है। वहीं इस कंपनी में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी फाल्गुन मोदी ने बताया "यशिस्वी रसायन को तत्काल प्रभाव से बंद करने तथा 1 करोड़ रुपए का न्युनतम दंड किया गया है। यह दंड पर्यावरण को हानि पहुंचाने के लिए किया गया है। प्रदूषण बोर्ड के अलावा सेफटी विभाग भी जांच कर रहा है। इस घटना से संबंधित एक रिपोर्ट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड मुख्यालय गांधी नगर भेजी है। जांच में जो आयेगा उस आधार पर आगे की काईवाई होगी। "